18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

less than 1 minute read
Google source verification
जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बीकानेर. श्री गोपाल सिंघानिया चौरिटेबल ट्रस्ट व लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीवीजन द्वारा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन का लोकार्पण भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, लॉयन्स क्लब के जोन चेयरपर्सन अनिल माथुर ने किया। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष सिंह ने कहा कि कंसंट्रेटर मशीन वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी से पीडि़त मरीजों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र राजपुरोहित ने कहा कि कंसंट्रेटर मशीन डबल इन्हेलर होने की वजह से एक समय में दो व्यक्तियों को भी ऑक्सीजन दे सकेंगे।

श्री कैलाश सिंघानिया द्वारा उपलब्ध करवाई गई मशीनों का संचालन लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर अरुण जैन, अविनाश भार्गव, प्रमोद सक्सेना, नीरज भटनागर, रचना सोनी, अनिल शर्मा, विजय शर्मा, विजय खरखोदिया ने सहयोग किया।

-------------------

वार्ड 10 में ४५० लोगों को वितरित किया काढ़ा

बीकानेर. नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग के सौजन्य से चल रहे काढ़ा वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को बीकानेर के वार्ड 10 में 450 लोगों को काढ़ा वितरित किया गया। पार्षद सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक सुनील दाधीच, डॉ. हरजीत सिंह सिद्ध, डॉ. सुषमा भाटी तथा विपिन कुमार ने अपनी सेवाएं दी।