20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रोमा सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक, मची अफरा-तफरी

तेजी से गैस लीक होने के कारण नोजल फट गई, जिससे रेजिडेंट चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ डर कर बाहर भाग गया। इससे वहां मौजूद मरीज-परिजनों में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रोमा सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक, मची अफरा-तफरी

ट्रोमा सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक, मची अफरा-तफरी

बीकानेर. पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में मंगलवार रात को आइसीयू में लगा ऑक्सीजन सिलेंडर लीक हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आइसीयू के पास गैलेरी में बैठे मरीज-परिजन दौड़ कर बाहर आ गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को ट्रोमा सेंटर में ऊपर बने आइसीयू में एक मरीज को सिटी स्कैन के लिए शिफ्ट किया जा रहा था। तभी ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस लीकेज होने लगी। तेजी से गैस लीक होने के कारण नोजल फट गई, जिससे रेजिडेंट चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ डर कर बाहर भाग गया। इससे वहां मौजूद मरीज-परिजनों में हड़कंप मच गया।

बाहर की ओर भागे मरीज-परिजन

अफरा-तफरी के माहौल में कई मरीज-परिजन ट्रोमा सेंटर से बाहर निकल आए। बाद में कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों व मरीज के परिजनों नें सिलेंडर को बाहर खुले मैदान में फेंका। इसके बाद सब ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि ट्रोमा सेंटर में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन की व्यवस्था है, लेकिन इमरजेंसी के लिए सिलेंडर भी रखते हैं। इन्हीं में से एक सिलेंडर की पाइप फट गई थी, जिससे गैस तेजी से रिसाव होने लगी।

आंखों में डर, खुले में घंटों बैठे रहे

हादसे के बाद कई मरीज-परिजन ट्रोमा सेंटर के पार्क व खुले परिसर में ही बैठे रहे। सबकी आंखों में स्पष्ट रूप से डर देखा जा सकता था। हालांकि, उनमें चर्चा इस बात की ज्यादा थी कि अगर कर्मचारी वॉल्व बंद कर देते, तो गैस लीकेज होना बंद हो जाती लेकिन वॉल बंद ही नहीं किया और भाग भी गए। इस दौरान काफी देर तक अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा और लोग डरे सहमे से दिखे।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...