29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाजूवाला सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य शुरू

खाजूवाला सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य शुरू  

less than 1 minute read
Google source verification
खाजूवाला सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य शुरू

खाजूवाला सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य शुरू

खाजूवाला. मंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू हो गया है। सीएचसी में 1.22 करोड़ की लागत से प्लांट बनकर तैयार होगा। प्लांट रूम, मैनीफोल्ड रूम और एचटी मीटर रूम बनेंगे। चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार करवाया जा रहा है। ताकि मरीजों के लिए आसानी से उपलब्ध करवाई जा सके। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। परिसर के पीछे की ओर कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रभारी डॉ. बुनकर ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए नींव खुदाई करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा 1.22 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट 400 एलपीएम क्षमता का होगा। जिसमें 50 बैड ऑक्सीजन आपूर्ति की जा सकेगी प्रतिदिन लगभग 65 सिलेंडर भी भरे जा सकेंगे।