27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक सिद्धि कुमारी की माता पदमा कुमारी का निधन

bikaner news: देर रात हल्दीराम अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्थिव देह को जूनागढ़ में रखा

less than 1 minute read
Google source verification
विधायक सिद्धि कुमारी की माता पदमा कुमारी का निधन

विधायक सिद्धि कुमारी की माता पदमा कुमारी का निधन

बीकानेर. पूर्व राजपरिवार की सदस्य और विधायक सिद्धि कुमारी की माता पद्मा कुमारी का सोमवार देर रात निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें पीबीएम के हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। देर रात पार्थिव देह को जूनागढ़ ले जाया गया।

बीकानेर रियासत के पूर्व महाराजा करणी सिंह की पुत्रवधु और नरेन्द्र सिंह की पत्नी पद्मा कुमारी के निधन की जानकारी मिलने पर विधायक सिद्धि कुमारी रात करीब १ बजे हार्ट हॉस्पिटल पहुंची। इसके बाद पार्थिव देह को अस्पताल प्रबंधन ने विधायक के सुपुर्द किया।

पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि पद्मा कुमारी (६७) कुछ दिन से हल्दीराम हॉस्पिटल के चिकित्सकों से उपचार ले रही थी। सोमवार रात को ही उनकी तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद पद्मा कुमारी का निधन हो गया।

जूनागढ़ से रवाना होगी अंतिम यात्रा

विधायक सिद्धि के निजी सहायक सुधीर व्यास ने बताया कि पद्मा कुमारी का जन्म चम्बा (हिमाचल प्रदेश) के राजपरिवार में जन्म हुआ था। बीकानेर राजपरिवार के सदस्य नरेन्द्र सिंह से उनका विवाह हुआ। पद्मा कुमारी की अंतिम यात्रा मंगलवार को जूनागढ़ से रवाना होगी। सागर स्थित रियासतकालीन अंतिम संस्कार स्थल पर राजपरिवार की परम्परा के अनुसार अंतिम संस्कार होगा। व्यास ने बताया कि अंतिम यात्रा के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना कराई जाएगी।