18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिन मौत से जूझने के बाद पंकज हारा जिंदगी की जंग

आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर, परिजनों व समाज के लोगों ने जताया आक्रोश

2 min read
Google source verification
पांच दिन मौत से जूझने के बाद पंकज हारा जिंदगी की जंग

पांच दिन मौत से जूझने के बाद पंकज हारा जिंदगी की जंग

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट के बाहर पांच दिन पहले बदमाशों की गोली का शिकार हुए १४ वर्षीय किशोर पांच दिन तक मौत से जूझने के बाद आखिरकार शनिवार सुबह पीबीएम अस्पताल में दम टूट गया। किशोर की मौत पर परिजनों की रुलाई फूट पड़ी।

बाद में परिजनों और आचार्य समाज के लोगों ने मोर्चरी के आगे पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। करीब तीन घंटे चले धरना-प्रदर्शन के बाद परिजन माने और शव लेने को राजी हुए।


पीबीएम अस्पताल में पांच दिन से भर्ती गोली लगने से घायल कोलायत निवासी पंकज पुत्र किशनलाल आचार्य की शनिवार सुबह मौत हो गई। मौत से गुस्साएं परिजन और समाज के लोग मोर्चरी के आगे धरना-प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जाए। बारिश के दरम्यिान भी लोग धरने पर डटे रहे।

प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सीओ सिटी सुभाष शर्मा, नयाशहर सीआई भवानी सिंह समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पंकज की मौत के लिए पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अपराधी सरेआम फायरिंग कर गए, उनकी गोली लगने से बेगुनाह पंकज की मौत हो गई और घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मुकेश आचार्य, जुगल किशोर आचार्य, प्रेमप्रकाश आचार्य, राजू आचार्य ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अपराधियों ने निर्दोष बालक को मारा है, उसके परिजनों को इंसाफ मिलना चाहिए है, लेकिन इंसाफ मिलना तो दूर पुलिस अभी तक गुनाहगारों को ही नहीं पकड़ पाई है। करीब तीन घंटे चले घटनाक्रम के बाद पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों और प्रदर्शन कर रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि अपराधी जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। इसके बाद परिजन व प्रदर्शनकारी माने और शव लेने को तैयार हुए।

यह है मामला
मंगलवार २५ अगस्त को जस्सूसर गेट के बाहर रजनी हॉस्पीटल के पास बदमाशों ने सरेआम पुखराज कुम्हार पर फायरिंग की। फायरिंग से बचने के लिए पुखराज दौड़कर गणेश ऑटो रिपेयरिंग सेंटर की दुकान में घुस गया जबकि दुकान में खड़े कोलायत निवासी पंकज आचार्य को गोली लग गई। गोली सिर से आरपार हो गई। इस संबंध में पुखराज की रिपोर्ट पर नयाशहर थाने में बालकिशन उर्फ बालिया के खिलाफ ३०७ का मामला दर्ज हुआ था।


जल्द पकड़ेंगे
आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। आरोपी की धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित की हुई है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पूर्व में दर्ज मामले में धारा ३०२ और जोड़ दी गई है। पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाया जाएगा।
सुभाष शर्मा, सीओ सिटी

बदमाशों में पुलिस नहीं है खौफ
बदमाशों ने शहर में आतंक मचा रखा है, जिसको काबू करने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। पुलिस की इसी नाकामी के चलते बदमाशों के हौंसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है जिसका नतीजासबके सामने है। बदमाश दिनदहाड़े फायरिंग कर रहे है। इस फायरिंग में बेगुनाह पंकज की जान चली गई, कल किसी और बच्चे की जान जाएगी। यह बर्दाश्त नहीं होगा।
ज्ञानप्रकाश आचार्य, अधिवक्ता एवं मरीज का रिश्तेदार