28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां-बाप ने बेटी को पानी के कुंड में डूबोकर मार डाला

- ऑनर किलिंग का मामला: छह दिन बाद पुलिस ने किया वारदात का खुलासा - युवती के सिर पर चोटों के निशान से हुआ शक, आरोपी दम्पती गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
मां-बाप ने बेटी को पानी के कुंड में डूबोकर मार डाला

मां-बाप ने बेटी को पानी के कुंड में डूबोकर मार डाला

बीकानेर. जामसर थाना क्षेत्र के जगदेववाला में सप्ताहभर पहले पानी के कुंड में मृत मिली युवती की हत्या की गई थी। यह ऑनर किलिंग का मामला निकला हैं। युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके मां-बाप को गिरफ्तार किया है। युवती के सिर पर चोटों के निशान से पुलिस को हत्या का संदेह हुआ। जबकि पानी के कुंड से शव बरामद होने पर परिजनों ने युवती के आत्महत्या की होना बताया था।

जामसर एसएचओ इंद्रकुमार ने बताया कि जगदेववाला के चक 471 आरडीआर में प्रभुराम नायक के घर 13 अप्रेल की रात को प्रभुराम की 19 वर्षीय बेटी पूजा की पानी में डूबने से मौत होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने युवती के कुंड में डूबकर आत्महत्या करना बताया लेकिन, युवती के सिर व चेहरे पर चोटों के निशान नीले निशान पाए गए। इस पर पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो मामला हत्या का निकला।

हत्या की असल वजह आई सामने

सीआई ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि युवती के साथ मारपीट की गई। बाद में उसे पानी के कुंड में फेंका गया। पानी में उसे तब तक डुबोए रखा जब तक उसकी सांसे थम नहीं गई। पूजा की शादी हो रखी थी। उसका पति किसी मामले में जेल बंद है। वह किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध थे, जो मां-बाप को पसंद नहीं थे। पीहर आने के बाद वह वापस ससुराल जाना नहीं चाहती थी। माता-पिता ने दबाव डाला तो पूजा ने अपने प्रेमी के साथ भाग जाने की धमकी दे दी।

ऐसे की थी हत्या

सीआई ने बताया कि 13 अप्रेल की रात को प्रभुराम मजदूरी करके ढाणी पहुंचा तब पत्नी जाना देवी ने बताया कि पूजा किसी के साथ भागेगी। इससे समाज में बेइज्जती हो जाएगी। इस पर प्रभुराम ने पूजा को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। जिस पर तैश में आकर उसने मारपीट की। प्रभुराम ने पूजा को पानी के कुंड में धक्का दे दिया। आरोपी ने कुंड में गिरने के बाद पूजा के सिर पर लाठी से वार किया। उसे पानी में तब तक डुबोए रखा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। वारदात को खोलने में थाने के सिपाही जोधाराम की विशेष भूमिका रही।

Story Loader