scriptअभिभवाकों को मिलेगा पोषाहार | Parents will get nutrition | Patrika News
बीकानेर

अभिभवाकों को मिलेगा पोषाहार

लॉक डाउन की अवधि में विद्यालय बंद रहने से मिड डे मील योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण नहीं हुआ था। अब खाद्यान्न अभिभावकों में वितरण किया जाना है।

बीकानेरJun 14, 2020 / 06:15 pm

Ramesh Bissa

Parents will get nutrition

अभिभवाकों को मिलेगा पोषाहार

बीकानेर.
लॉक डाउन की अवधि में विद्यालय बंद रहने से मिड डे मील योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण नहीं हुआ था। अब खाद्यान्न अभिभावकों में वितरण किया जाना है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों, पदेन जिला परियोजना समन्वयकों व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसके अनुसार २५ जून से पहले विद्यालयों में खाद्यान्न का वितरण होना है, ऐसे में निर्धारित अवधि के लिए कक्षा एक से आठ तक संचालित होने वाली विद्यालयों को खोलने एवं अध्यापकों को उपस्थित होने के लिए पाबंद किया जाए। गौरतलब है कि गेहूं व चावल का वितरण किया जाना है।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षकों अन्य कार्यों से मुक्त किया जाए

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की ओर से प्रदेशव्यापी विरोध कार्यक्रम चलाया जाएगा। शनिवार को कार्यकारिणी ने इसका निर्णय किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने का कहना है कि
शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा के लिए अन्य कार्यों से मुक्त किया जाना चाहिए।
जिलाध्यक्ष संजय पुरोहित ने बताया कि शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षिक कार्यों में लगाए जाने के विरोध में रणनीति बनाई जाएगी।

जिला मंत्री भंवर पोटलिया, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों में लगाए जाने से शिक्षण की गुणवत्ता और नामांकन अभिवृद्धि पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है। संगठन ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षकों को अन्य कार्यों से मुक्त करने की मांग उठाई है।

Home / Bikaner / अभिभवाकों को मिलेगा पोषाहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो