19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: एक मरीज ने दूसरे नाम से कराया इलाज, मौत पर खुला राज

राजस्थान के बीकानेर में एक मरीज द्वारा किसी दूसरे नाम से इलाज कराने का एक मामला सामने आया है। मरीज कैंसर से पीड़ित था। इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
patient got treatment under another name In Bikaner, case registered

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में एक मरीज किसी दूसरे नाम से कैंसर का इलाज करवा गया। इसका खुलासा इलाज लेने वाले व्यक्ति की मौत पर हुआ। इस संबंध में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सीताराम महरिया ने सदर थाने में समोरखी गुड़ा गांव के वार्ड 12 निवासी गणेशराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार सर्वोदय बस्ती निवासी पृथ्वीसिंह कैंसर से पीड़ित था। मरीज तीन अगस्त, 2023 से इलाज ले रहा था। इसकी छह अगस्त 2024 को मौत हो गई। मरीज की डेथ फाइल बनाते समय पता चला कि जिसकी मृत्यु हुई है, वह गणेशराम नहीं पृथ्वीसिंह है। मृतक और गणेशराम आपस में साला-जीजा है। इसके बाद चिकित्सक डॉ. सीताराम ने विभागाध्यक्ष डॉ. नीति शर्मा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने शव को मोर्चरी में शिट करवा दिया।

मृतक के परिजनों को शव सुपुर्द : आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैन्सर चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. नीति शर्मा ने पर बताया कि मरीज के फर्जी आईडी से इलाज कराया। इसका पता उसकी मौत के बाद लगा। इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मृतक पृथ्वीसिंह के मौसी के लड़के शिव ने ओरिजनल दस्तावेज पेश किए, तब उन्हें शव सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में शिक्षा विभाग कराएगा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बीमार बच्चों का इलाज, एप के जरिए होगा स्वास्थ्य सर्वेक्षण


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग