
पुलवामा के नबी ने योजना को सराहा, बीकानेर में बिना दवा लौट रहे मरीज
पीएम का संवाद कार्यक्रम : जनाना अस्पताल के सामने आयोजन
प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में दवाइयों का टोटा
बीकानेर.
जन औषधि दिवस पर शनिवार को यहां पीबीएम के जनाना अस्पताल के सामने बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान मोदी प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से लाभान्वित पुलवामा के गुलाम नबी से बताचीत कर रहे थे। गुलाम नबी ने प्रधानमंत्री से कहा कि इस योजना के चलते उनकी दवाओं का मासिक खर्च दस हजार से घटकर महज एक हजार रुपए रह गया है।
इसके बाद कोयम्बटूर तथा बिहार सहित अन्य प्रदेश के मरीजों से भी बातचीत प्रसारण भी दिखाया गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान कार्यक्रम स्थल के ठीक सामने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से मरीजों को बिना दवाइयां लिए बैरंग लौटना पड़ रहा था।
रानी बाजार के अशोक शर्मा ने बताया कि औषधि केन्द्र में ब्लड प्रेशर की दवा नहीं है। एेसे में उन्हें बाजार से महंगी कीमत में दवाई खरीदनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बाजार में एक सौ रुपए में मिलने वाली दवाई यहां छह से दस रुपए में ही मिल जाती है। इसी प्रकार संजय सिंह राठौड़ को भी बिना दवाई लिए लौटना पड़ा।
900 में से 525 दवाइयां उपलब्ध
जन औषधि केन्द्र में फिलहाल 525 तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं, जबकि इन केन्द्रों पर 900 दवाइयां मिलती हैं। केन्द्र में बैठे मनोज गर्ग ने बताया कि जागरूक मरीज और उनके परिजन अब जन औषधि केन्द्रों से दवाइयां ले रहे हैं। हालांकि कुछ दवाइयां अभी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन ये जल्द ही आ जाएंगी।
Published on:
08 Mar 2020 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
