
चेंजमेकर
कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर बीड़ी कल्ला ने राजस्थान पत्रिका के चेंज मेकर अभियान से जुड़ने के बाद कहा की पत्रिका की यह मुहीम ना केवल राजनीति को एक नयी दिशा में ले जाएगी बल्कि इसकी छवि में भी सुधर हो सकेगा।
बीकानेर . पत्रिका ने जो मोबाइल एप के जरिए स्वच्छ राजनीति की दिशा में जो कदम बढ़ाया है, वह सराहनीय है। इससे निश्चित रूप से स्वच्छ राजनीति करने की इच्छा रखने वाले लोगों को आगे बढऩे का मौका मिलेगा। वर्तमान में स्वच्छ राजनीति विलुप्त होती दिख रही है। लोग राजनीति में इस लिए आते हैं कि कुछ पैसा कमा लेंगे, उनके जहन में आमजन की सेवा करना अब नहीं रहा। जबकि हर इंसान के दिलो-दिमाग में यह बात रहती है कि मैं किसी बेदाग व चरित्रवान उम्मीदवार का चयन करूं। लेकिन राजनीति के इस दल-दल में लोगों के मन की बात पूरी नहीं हो पाती। पत्रिका इसके लिए साधुवाद की पात्र है।
डॉ. बी.डी. कल्ला, पूर्व मंत्री, बीकानेर
देश में स्वच्छ राजनीति करने वालों की कमी होती जा रही है। पार्टी कोई भी क्यूं न हो, उनमें दागदार उम्मीदवारों की श्रंृखला लम्बी होती है। राजस्थान पत्रिका के मोबाइल एप से राजनीति की दिशा में आगे बढऩे वालों की संख्या में इजाफा होगा। उनका मनोबल बढ़ेगा, उन्हें स्वच्छ राजनीति करने का मौका मिल सकेगा। मैं राजस्थान पत्रिका को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस दिशा में बिना किसी लाग-लपेट के निष्पक्ष रहते हुए इस कार्य को अपने हाथ में लिया। यशपाल गहलोत, शहर जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, बीकानेर
पुराने दशक के राजनेताओं को देखें तो उनमें सेवा के भाव थे। लेकिन वर्तमान में एेसा देखने को नहीं मिलता। राजस्थान पत्रिका के मोबाइल एप के माध्यम से अगर सेवाभावी और कर्मठ उम्मीदवार सामने आते हैं तो यह देश की राजनीति के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। राजस्थान पत्रिका हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों की दिशा में आगे बढ़ता आया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस कार्य में भी सफलता हासिल हो। हमारा भी प्रयास रहेगा कि लोगों को इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए।
जेठानंद व्यास, प्रांतीय संयोजक, हिन्दू जागरण मंच,बीकानेर
Published on:
18 Apr 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
