17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रोमा सेंटर आने वालों को नहीं रहेंगी शीतल जल की कमी

ट्रोमा सेंटर आने वालों को नहीं रहेंगी शीतल जल की कमी  

2 min read
Google source verification
ट्रोमा सेंटर आने वालों को नहीं रहेंगी शीतल जल की कमी

ट्रोमा सेंटर आने वालों को नहीं रहेंगी शीतल जल की कमी

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका के अभियान महामारी से महामुकाबला के तहत सेवाभावी लोग और स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आकर आमजन की सेवा सहायता में जुट रहे है। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब शीतल जल की कमी नहीं रहेगी। पत्रिका अभियान से प्रेरित होकर सेठ तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यहां अस्थाई प्याऊ का संचालन शुरू किया गया है। ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन सुराणा के अनुसार ट्रोमा सेंटर व पीबीएम में आने वाले मरीजों और उनके परिवारजनों को पेयजल की किल्लत न रहे, इस उद्देश्य से कै परों के माध्यम से शीतल जल की व्यवस्था शुरू की गई है। इस सेवा कार्य की शुरूआत पर भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, डॉ. बी एल चौपड़ा, डॉ. एल के कपिल, श्री कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सोनी, जेठमल नाहटा, मघाराम नाई, शिखर चंद डागा, प्रकाश मेघवाल, कमल गहलोत, इन्द्र राव, विमल पारीक आदि उपस्थित रहे।

जरुरतमंदों को उपलब्ध करवा रहे ऑक्सीमीटर

राजस्थान पत्रिका के अभियान के तहत तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ऑक्सीमीटर बैंक का संचालन किया जा रहा है। इस बैंक के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए जा रहे है। अध्यक्ष मोहन सुराणा के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज के परिवारजन कोरोना रिपोर्ट और आधार कार्ड की फोटो प्रति जमा करवाकर ऑक्सीमीटर प्राप्त कर सकते है। ऑक्सीमीटर प्राप्त करवाने के दौरान सात सौ रुपए की राशि जमा करवानी होगी। ऑक्सीमीटर बैंक में जमा करवाने पर यह राशि रिफण्ड कर दी जाएगी। सुराणा के अनुसार होम आइसोलेशन में उपचार प्राप्त कर रहे और निजी कोविड केयर सेंटर में उपचार प्राप्त कर रहे लोगों के लिए यह सुविधा प्रार भ की गई है। निजी कोविड केयर सेंटर में दस बेड पर एक ऑक्सीमीटर ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा।


सेफ होम से जुड़े नर्सेज कर्मचारी

पत्रिका अभियान से प्रेरित होकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के कई पदाधिकारी और सदस्य सेफ होम में अपनी सेवाएं देंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अनुशंषा और पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, महामंत्री अमित वशिष्ठ, सदस्य महावीर स्वामी व सुनील रावत ने लोडा मोडा बगेची स्थित कोविड केयर सेंटर पर अपनी सेवाएं देने की घोषणा की है। नर्सिंग कर्मचारी सेंटर में रहने वाले कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे व उपचार में सहयोग करेंगे।