16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांडिया महोत्सव: पहले ही दिन डांडिया रसिकों ने रचा इतिहास

ड्रोन से हुआ मेगा स्क्रीन पर प्रसारण, आज शाम 7:30 बजे फिर होगा धमाल

2 min read
Google source verification
Dandiya festival

हजारों की संख्या में पहुंचे डांडिया रसिक, डांडिया की खनक से गूंजता रेलवे स्टेडियम, सपरिवार मस्ती में झूमते बीकानेरवासी, गुजरात और राजस्थान की लोक संस्कृति से सराबोर माहौल, पुरस्कार पाकर उत्साह से लबरेज प्रतिभागी, हाई वोल्टेज साउंड पर गूंजते गरबा गीत, खचाखच भरा रेलवे ग्राउंड। ये सारा नजारा था राजस्थान पत्रिका और पान बहार के डांडिया महोत्सव का।

Dandiya festival

रंग-बिरंगे परिधानों और गहनों से लकदक युवतियां और महिलाओं ने आना शुरू कर दिया। माहौल पूरी तरह से गरबा के माहौल में रंग गया। हर गीत पर नृत्य की गति बढ़ती गई और डांडिया की खनक से मैदान में खड़ा हर व्यक्ति अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाया। बच्चों से लेकर परिवार के बड़े सदस्य खुशी के इन पलों को आत्मसात कर प्रफुल्लित हो रहे थे।

Dandiya festival

रेलवे ग्राउंड में बड़ों को देखकर छोटी सी बच्ची ने भी डांडिया खेला।

Dandiya festival

शानदार गरबा नृत्य पेश किया गया। बच्चों भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बंधा। डांडिया महोत्सव में सबके चेहरों पर खुशी की लहर दिखाई दी।

Dandiya festival

डांडिया महोत्सव में सबके चेहरों पर खुशी की लहर दिखाई दी। युवक युवतियों ने अपने अपने ग्रुप में गरबा किया और इस महोत्सव का जमकर लुफ्त उठाया।

Dandiya festival

पहले दिन ही लोगों ने हजारों की संख्या में शामिल होकर डांडिया महोत्सव को यादगार बना दिया। महोत्सव का आगाज विशाल मंच पर अतिथियों ने डांडिया लड़ाकर किया।