
हजारों की संख्या में पहुंचे डांडिया रसिक, डांडिया की खनक से गूंजता रेलवे स्टेडियम, सपरिवार मस्ती में झूमते बीकानेरवासी, गुजरात और राजस्थान की लोक संस्कृति से सराबोर माहौल, पुरस्कार पाकर उत्साह से लबरेज प्रतिभागी, हाई वोल्टेज साउंड पर गूंजते गरबा गीत, खचाखच भरा रेलवे ग्राउंड। ये सारा नजारा था राजस्थान पत्रिका और पान बहार के डांडिया महोत्सव का।

रंग-बिरंगे परिधानों और गहनों से लकदक युवतियां और महिलाओं ने आना शुरू कर दिया। माहौल पूरी तरह से गरबा के माहौल में रंग गया। हर गीत पर नृत्य की गति बढ़ती गई और डांडिया की खनक से मैदान में खड़ा हर व्यक्ति अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाया। बच्चों से लेकर परिवार के बड़े सदस्य खुशी के इन पलों को आत्मसात कर प्रफुल्लित हो रहे थे।

रेलवे ग्राउंड में बड़ों को देखकर छोटी सी बच्ची ने भी डांडिया खेला।

शानदार गरबा नृत्य पेश किया गया। बच्चों भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बंधा। डांडिया महोत्सव में सबके चेहरों पर खुशी की लहर दिखाई दी।

डांडिया महोत्सव में सबके चेहरों पर खुशी की लहर दिखाई दी। युवक युवतियों ने अपने अपने ग्रुप में गरबा किया और इस महोत्सव का जमकर लुफ्त उठाया।

पहले दिन ही लोगों ने हजारों की संख्या में शामिल होकर डांडिया महोत्सव को यादगार बना दिया। महोत्सव का आगाज विशाल मंच पर अतिथियों ने डांडिया लड़ाकर किया।