18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर कैम्प में भाग लेने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, मिलेगा उपहार

पत्रिका इन एज्यूकेशन सभी उम्र के प्रतिभागियों के लिए समर कैम्प का आयोजन कर रहा है। इसमें बीकानेर की श्रेष्ठ फैकल्टी अपने अनुभव प्रतिभागियों के साथ साझा करेगी।

2 min read
Google source verification
समर कैम्प के लिए कई स्थानों पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए युवाओं में उत्साह देखा गया।

समर कैम्प में भाग लेने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, मिलेगा उपहार

पत्रिका इन एज्यूकेशन सभी उम्र के प्रतिभागियों के लिए समर कैम्प का आयोजन कर रहा है। इसमें बीकानेर की श्रेष्ठ फैकल्टी अपने अनुभव प्रतिभागियों के साथ साझा करेगी। साथ ही सभी कोर्स में श्रेष्ठ रहने वाले प्रतिभागी को बेस्ट स्टूडेन्ट अवार्ड दिया जाएगा। कैम्प में भाग लेने के लिए प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। समर कैम्प के लिए आरएसवी स्कूल परिसर, वैबसोल कम्प्यूटर सहित कई स्थानों पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए युवाओं में उत्साह देखा गया। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल समर स्कूल का मुख्य सहयोगी है। दो साल के अंतराल के बाद इस बार समर कैम्प नए अंदाज के साथ स्टूडेंटस की छुटि़टयों को खास बनाने वाला साबित होगा। सभी उम्र के लोगों के लिए काफी यूजफुल कोर्सेज डिजाइन किए गए हैं। इससे जुडकर प्रतिभागियों की पर्सनल्टी में निखार आएगा। बच्चों के लिए स्पेशल जूनियर कैम्प और पहली बार 50 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए स्पेशल सीनियर कैम्प रखा गया है। इसमें देश के जाने-माने एक्सपर्ट से रूबरू होंगे।

होंगे 45 से ज्यादा कोर्स
कैम्प में 35 से अधिक कोर्स होंगे। इनमें डिजीटल मार्केङ्क्षटग, डांस,कुकिंग, रेडियोजॉकी, एंकरिंग, कैलीग्राफी, स्पोकन इंग्लिश, फोटोग्राफी, क्विक कैलकुलेशन, बेसिक कंप्यूटर, रजवाडी साफा, एडवांस कंप्यूटर, ब्यूटी टिप्स सहित कई कोर्स शामिल हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर मिलेगा डिस्काउंट
पाई समर कैंप के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर स्पेशल दस प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। समर कैंप की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9351205523 पर संपर्क कर सकते हैं।

मिलेंगे पुरस्कार
समर कैम्प में दो कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाने पर गिफ्ट हैम्पर, तीन कोर्स में रिस्ट वॉच व चार व इससे अधिक करवाने पर चांदी का सिक्का दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट स्टूडेंटस अवार्ड प्रत्येक कोर्स में दिया जाएगा।

यहां भी कर सकते हैं आवेदन
आरएसवी स्कूल, जयनारायण व्यास कॉलोनी, अम्बिका क्रियेशन्स, रामदेव मंदिर के सामने, गर्वमेंट प्रेस रोड, रजवाड़ी साफा, हीरालाल मॉल, स्टेशन रोड, ज्ञानोदय टाईङ्क्षपग एण्ड शॉर्ट हैण्ड संस्थान, जयनारायण व्यास कॉलोनी, होटल मरुधर एण्ड रेस्टोरेंट, अम्बेडकर सर्किल, वेबसोल कम्प्यूटर इंस्टीट््यूट, जूनागढ़ के पीछे, चखना रेस्टोरेन्ट, जयनारायण व्यास कॉलोनी पर अपना आवेदन करवा सकते हैं।