24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीबीएम कोरोना मुक्त, अब सुपर स्पेशलियटी सेंटर की तैयारी

शहर से कोराना हो रहा खत्म, पुलिस सख्ती में नहीं हो रही कमी

2 min read
Google source verification
पीबीएम कोरोना मुक्त, अब सुपर स्पेशलियटी सेंटर की तैयारी

पीबीएम कोरोना मुक्त, अब सुपर स्पेशलियटी सेंटर की तैयारी

बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल प्रशासन के बेहतर चिकित्सा प्रबंधन के चलते कोरोना की जंग में बीकानेर निर्णायक स्थिति में पहुंच गया है। पीबीएम का मुख्य भवन कोरोना मुक्त हो चुका है। यहां भर्ती पांच मरीजों को शनिवार को छुट्टी देकर रवाना कर दिया गया। वहीं अब सुपर स्पेशलियटी सेंटर में भर्ती १४ में से १३ मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।

दूसरी और अंतिम जांच रिपोर्ट आने के बाद संभवतया बुधवार तक इन्हें भी छुट्दी दी जाएगी। ऐसे में बीकानेर से एकबारगी कोरोना की जंग जीत ली जाएगी। शहर में कफ्र्यू व महाकफ्र्यू इलाके में प्रशासन ने ढील नहीं दी है। पुलिस की सख्ती और बढ़ती जा रही है। गौर करने वाली बात है कि १० दिन पहले तक पीबीएम अस्पताल के कोरोना-डी वार्ड में १९ मरीज भर्ती थे वहीं शनिवार को यहां से एक-एक कर सभी मरीज ठीक होकर चले गए। बीकानेर में कोरोना जितना तेजी से आया था अब लगता है उसी रफ्तार से वापस चला गया है। यह कॉलेज, अस्पताल एवं जिला प्रशासन की मेहनत का सुखद नतीजा है।


रेपिड रेस्पोंस टीम प्रभारी डॉ. संजय कोचर ने बताया कि शुक्रवार देररात को चार और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ गई, जिन्हें शनिवार दोपहर बाद छुट्टी दे दी गई। ११ माह के बच्चे की अंतिम जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई, जिसे भी छुट्टी दे दी गई है। अब वर्तमान में पीबीएम के कोरोना डी वार्ड में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। सुपर स्पेशलियटी सेंटर में १६ मरीज भर्ती है, जिसमें से १३ बीकानेर और तीन चूरू व दो हनुमान गढ़ के हैं। १३ मरीजों की दुबारा जांच कराई गई जो नेगेटिव आ गई है। दो दिन के भीतर अंतिम जांच रिपोर्ट आने के बाद इन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी।

दो से 15 अप्रेल तक की मशक्कत
दो अप्रेल को चार मरीज रिपोर्ट हुए, जिसमें से एक ६० वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसके पांच अप्रेल ५, छह अप्रेल ६, आठ अप्रेल ५, ११ अप्रेल ६. १२ अप्रेल ८ एवं १५ अप्रेल को एक महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इन १६ दिन की मशक्कत के दौरान बीच-बीच अच्छी खबरें भी आई। सैकड़ों सैम्पल नेगेटिव आए वहीं बीकानेर के २४ और चूरू के १० मरीज ठीक होकर भी चले गए।

इनके दम जीती जंग
एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी, रैपिड रेस्पोंस टीम प्रभारी डॉ. संजय कोचर के सुपरविजन में नोडल ऑफिसर डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. बाबूलाल मीणा, आरआरटी के डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. विजय तुंदवाल, डॉ. नरेन्द्र गहलोत, डॉ. मनोज मीणा सहित रेजिडेंट चिकित्सक कशिश, डॉ. सुनील, राकेश, डॉ. मनीषा, डॉ. नवीन, डॉ. सोमवीर, डॉ. इमरान, डॉ. वेदप्रकाश, डॉ. स्वाती, डॉ. प्रहलाद, डॉ. सुरेश, डॉ. प्रियंका, डॉ. रामनिवास, डॉ. अधुसिद्धु, डॉ. भवानी, डॉ. नवनीत, डॉ. विवेक, डॉ. लियाकत, डॉ. कौशल एवं डॉ.सचिन, डॉ. हिमांशी, डॉ. वसीम, डॉ. नीतिन, डॉ. चन्द्रशेखर व डॉ. चन्द्रेश्वर की जी-तोड़ मेहनत का परिणाम है कि बीकानेर का पीबीएम अस्पताल १५ दिन में ही कोरोना मुक्त हो गया है।

सबकी मेहनत रंग लाई
पीबीएम में भर्ती सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। अब सुपर स्पेशलियटी सेंटर में है, जिनके स्वास्थ्य में सुधार है। दो-तीन दिन में उन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी। सभी चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग की बदौलत इस विपदा से जंग जीत रहे हैं। अब सुपर स्पेशलियटी सेंटर को सरकार के निर्देशानुसार कोविड-१९ अस्पताल बना दिया है, जब तक कोरोना बीमारी के मरीज आएंगे, उनका वहां इलाज किया जाएगा।
डॉ. शैतानसिंह राठौड़, प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज