
PBM hospital bikaner
बीकानेर . पीबीएम अस्पताल में मरीजों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ के साथ आए दिन होने वाले झगड़ों से निजात दिलाने के लिए फिर बॉर्डर होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। पीबीएम में तैनात १७ जवान छतरगढ़ कंपनी के हैं। पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल ने बताया कि बॉर्डर होमगार्ड राज्य सरकार ने लगाए हैं। बॉर्डर होमगार्ड की कंपनी ने कमांडर नेमीचंद के नेतृत्व में बीकानेर पुलिस लाइन में इन जवानों को भेजा, जहां से पुलिस अधीक्षक ने रविवार को इन्हें पीबीएम में तैनात कर दिया। ये जवान पीबीएम सुरक्षा अधिकारी प्रभुसिंह शेखावत के निर्देशन में ड्यूटी करेंगे।
पहले भी लगेे होमगार्ड
पीबीएम अस्पताल में पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के समय सुरक्षा के लिए १७ बॉर्डर होमगार्ड तैनात किए गए थे, लेकिन बजट नहीं होने से उन्हें मार्च-२०१८ में हटा लिया गया। अब फिर बजट मिलने पर उन्हें वापस तैनात किया गया है।
यहां होंगे तैनात
ट्रोमा सेंटर में सुबह, दोपहर व रात को तीन शिफ्ट में दो-दो राइफलधारी जवान, जनाना अस्पताल के तीनों शिफ्ट में एक-एक जवान, शिशु अस्पताल में सुबह, रात की दो शिफ्ट में एक-एक जवान तैनात रहेगा। चार जवान रिजर्व में रहेंगे। तीन जवान सभी जवानों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था का काम संभालेंगे।
गृह मंत्री को लिखा पत्र
पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर पीबीएम अस्पताल में आए दिन होने वाले झगड़ों से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की थी। उन्होंने २३ मई को यह पत्र लिखा था।
७० संभागियों ने लगाए अंगूठे, मौके पर ५७ मिले
लूणकरनसर. यहां शारदे बालिका छात्रावास में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को अधिकारियों के निरीक्षण में अनियमितता मिली। निरीक्षण के दौरान ७० में से ५७ संभागी मौके पर उपस्थित मिले। सोमवार को सहायक निदेशक सुनीता चावला, एडीपीसी हेतराम सारण, एपीसी पृथ्वीराज लेघा व डाइट प्रभारी बजरंग भादू ने अपराह्न चार बजे शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया।
निरीक्षण में बायोमीट्रिक मशीन में ७० संभागियों के अंगूठे लगाए हुए थे। लेकिन मौके पर ५७ शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित पाई गई। सहायक निदेशक चावला ने कार्रवाई कर गैर हाजिरी लगाकर शिविर प्रभारी को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
Published on:
29 May 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
