21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती ने निगली तीन सूईयां, एंडोस्कोपी से निकाली

बीकानेर. पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने बड़ी सफलता हासिल की है। चिकित्सों ने एक युवती के पेट में फंसी तीन सूईयों का एंडोस्कोप से निकाल दिया। सुईयां निकालने के बाद मरीज की हालत में सुधार है और उसे असहनीय दर्द से राहत मिली है। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मामले बहुत कम सामने आते हैं और इसमें कामयाबी मिलना मुश्किल होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
PBM hospital bikaner

PBM hospital bikaner


बीकानेर. पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने बड़ी सफलता हासिल की है। चिकित्सों ने एक युवती के पेट में फंसी तीन सूईयों का एंडोस्कोप से निकाल दिया। सुईयां निकालने के बाद मरीज की हालत में सुधार है और उसे असहनीय दर्द से राहत मिली है। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मामले बहुत कम सामने आते हैं और इसमें कामयाबी मिलना मुश्किल होती है।

चूरू जिले की २० वर्षीय मंदबुद्धि युवती ने दो दिन पहले तीन सूईयों को निगल लिया था। परिजन उसे एसपी मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों को जांच में पता चला कि सूईयां आमाशय में फंसी हैं। इस पर एंडोस्कोपी करने का निर्णय किया और विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील फलोदिया ने डॉक्टर व नर्सिंगकर्मियों को अलर्ट किया। ऑपरेशन के बाद सूईयों को निकाल लिया गया, लेकिन आमाशय में जख्म हो गए। इन्हें ठीक होने से थोड़ा समय लगेगा।

यूं निकाली सूई
मरीज के मुंह के रास्ते एंडोस्कोप पाइप डालकर आमाशय में फंसी सूईयों को निकाले की कोशिश की गई। एंडोस्कोप को मॉनिटर से जोड़ा गया। इसके आगे कैप्चर लगाकर सूईयों को निकालना गया। इसमें करीब ढाई घंटे का समय लगा।

जटिल था काम
'युवती ने तीन सूईयों को निगल लिया था, जो आमाशय में फंस गई। एंडोस्कोप से सूईयों को निकाला गया। यह काफी जटिल काम था। जरा-सी चूक से मरीज की जान को खतरा हो सकता था। बिना चीरफाड़ के सूईयां निकालने में सफलता हासिल की।
डॉ. सुशील फलोदिया, विभागाध्यक्ष, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी पीबीएम अस्पताल