
पीबीएम अस्पताल की पार्किंग पर बिना स्टीकर स्टाफ खड़ा नहीं कर सकेगा वाहन
संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में पार्किंग पर स्टाफ द्वारा वाहन खड़ा करने को लेकर आए दिन झगड़ा हो रहा है। वाहन खड़ा करने के लिए स्टाफ के सदस्य शुल्क नहीं देते हैं। वे अस्पताल आने पर स्टैंड पर ही वाहन खड़ा करते हैं। जबकि स्टैंड पर कार्यरत श्रमिक स्टाफ को पहचानता नहीं है। ऐसे में शुल्क मांगने पर स्टाफ से बहस हो जाती है। इसकी शिकायत ठेकेदार ने कई बार अधीक्षक से शिकायत भी की पर कोई रास्ता नहीं निकला। अब इस समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन स्टाफ के वाहन के लिए स्टीकर तैयार कराएगा जिससे यह परेशानी खत्म हो।
तीन हजार स्टीकर तैयार करने का निर्णय
अस्पताल में नियमित और संविदा पर लगे श्रमिकों की संख्या का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। क्योंकि अस्पताल में विभिन्न एजेंसियों के मार्फत बड़ी संख्या में कार्मिक लगे हुए हैं। इनमें से भी बदलते रहते हैं। ऐसे में कोई भी कर्मचारी वाहन खड़ा करने के लिए न तो कूपन लेता है और न ही किराया देता है। इस परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन तीन हजार स्टीकर तैयार कराएगा। बाद में ये स्टीकर कर्मचारियों को वितरित किए जाएंगे। ताकि कर्मचारी अपने वाहनों पर स्टीकर चस्पा कर शुल्क से छुटकारा पा सके।
किसे कितने देंगे इस पर संशय
हालांकि अस्पताल प्रशासन ने पहले चरण में तीन हजार स्टीकर तैयार कराने का निर्णय किया है। लेकिन समस्या यह सामने आ रही है कि किस कर्मचारी को कितने स्टीकर दे। क्योंकि अस्पताल में कई ऐसे कर्मचारी भी हैं जिनके पास दुपहिया वाहन के अलावा कार भी है। ऐसे में दुपहिया वाहन के लिए स्टीकर दें या फिर कार अथवा अन्य वाहनों के लिए स्टीकर उपलब्ध कराएं। इसे लेकर अस्पताल प्रशासन कोई फैसला नहीं कर रहा है।
दस स्थानों पर पार्किंग स्थान चिन्हित
अस्पताल परिसर में दस स्थानों पर वाहन स्टैंड का ठेका दिया हुआ है। इसमें बच्चा अस्पताल, जनाना विंग, मर्दाना विंग, आपातकालीन कक्ष, ट्रोमा सेंटर, हल्दीराम हृदय रोग विभाग, नेत्र चिकित्सालय, कैंसर अस्पताल आदि हैं।
स्टीकर ही एक उपाय
अस्पताल के सभी नियमित एवं एजेंसियों मार्फत लगे कर्मियों के वाहन खड़ा करने को लेकर आए दिन झगड़ा होने की शिकायत आती थी। इस वजह से स्टीकर तैयार कर कर्मचारियों को दिए जाएंगे। ताकि स्टाफ से कोई वाहन शुल्क नहीं लिया जा सके। पहले चरण में तीन हजार स्टीकर तैयार कराए जाएंगे।
- डॉ. पीके सैनी, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल
Published on:
22 Dec 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
