
पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल को हटाया, अब डॉ. मो. सलीम को कमान
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल को हटा दिया गया है। अब वरिष्ठ आचार्य जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद सलीम को पीबीएम अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। यह आदेश चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) के शासन उप सचिव रमेशचन्द्र आर्य ने जारी किए हैं। आदेश मेें कोरोना वायरस संक्रमण के दरम्यिान अचानक से हटाने का कारण नहीं बताया गया है।
मेडिकल छात्रा का मोबाइल छीनने वाला गिरफ्तार
बीकानेर। स्कूटी सवार मेडिकल छात्रा से मोबाइल छीनने के मामले में सदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में दो विधि से संघर्षरत दो बालकों को निरुद्ध किया है। थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि न्यू मेडिकल ग्लर्स हॉस्टल की दो मेडिकल छात्राएं स्कूटी से जा रही थी। भुट्टों के चौराहे से बाइक सवार तीन नकाबपोशा युवकों ने छात्रों का पीछा करना शुरू किया। पुलिस लाइन चौराहे के पास पहुंचते ही स्कूटी पर बैठी छात्रा ममता के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। इसके बाद छात्रा ने सदर थाने में जाकर लिखित शिकायत की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद संदिग्ध युवकों की पहचान की। इस पर पुलिस ने कोरिया मोहल्ला निवासी राहुलसिंह को गिरफ्तार किया। वहीं वारदात में शामिल दो विधि से संघर्षरत बालकोंं को निरुद्ध किया गया है।
Published on:
08 Apr 2020 01:22 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
