13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिसार-रिंगस के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

खाटू श्याम मेले को लेकर किया जा रहा संचालन

less than 1 minute read
Google source verification
हिसार-रिंगस के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

हिसार-रिंगस के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

हिसार-रिंगस के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

सात मार्च तक होगा संचालन, खाटू श्याम मेले को लेकर किया जा रहा संचालन

बीकानेर. खाटू श्यामजी मेले को देखते हुए रेलवे हिसार से रींगस के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। यह ट्रेन 02 से 07 मार्च तक चलेगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार हिसार से यह ट्रेन सुबह 07:30 बजे रवाना होकर सातरोड,हांसी,भिवानी,चरखीदादरी, कोसली, रेवाडी,नारनौल,नीम का थाना स्टेशनों से होकर दोपहर ०१:00 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं वापसी में रींगस से शाम ०४:०० बजे रवाना होकर इन्हीं स्टेशनों से होकर रात ०१:15 बजे हिसार पहुंचेगी। इसमें 10साधारण,02 एसएलआर सहित 12 कोच होंगे।

----------------------------

ट्रेनों में लगाए स्थायी कोच

बीकानेर. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे ने अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी एवं दो द्वितीय शयनयान कोच की स्थायी बढ़ोत्तरी की गई है। वरिष्ठ वाणिज्य रेल मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार अहमदाबाद-माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में अहमदाबाद से एक मार्च व श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से तीन मार्च से एक थर्ड एसी एवं दो द्वितीय शयनयान कोच स्थायी रूप से बढ़ाए गए हैं। इससे साबरमती, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जक्शन, अजमेर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, रेवाड़ी, भिवानी, सिरसा, जालन्धर, पठानकोट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ७२ बर्थ एवं द्वितीय शयनयान की १६० बर्थ अधिक मिलेगी।