1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केईएम रोड पर पैदल चलने वालों के लिए बिछेगा रेड कारपेट

सिंथेटिक कारपेट पर गर्मी में चल सकेंगे पैदल, तीन से चार फुट होगी चौड़ाई  

less than 1 minute read
Google source verification
केईएम रोड पर पैदल चलने वालों के लिए बिछेगा  रेड कारपेट

केईएम रोड पर पैदल चलने वालों के लिए बिछेगा रेड कारपेट

बीकानेर. केईएम रोड पर अब सिंथेटिक रेड कारपेट लगेगा। इस कार्पेट पर धूप और भीषण गर्मी में आसानी से लोग पैदल चल सकेंगे। यह रेड कारपेट सड़क के दोनों ओर फुटपाथ साइड में लगेगा। इसकी योजना तैयार की गई है। सड़क के दोनों ओर कारपेट होने के साथ बीच में सड़क पर लोग वाहनों से चल सकेंगे। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के अनुसार केईएम रोड पर रेड कारपेट प्रायोगिक रूप से लगाया जाएगा। इससे पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी। धूप व गर्मी में भी लोग इस पर पैदल चल सकेंगे। इस पर लोग नंगे पांव भी चल सकते है। यह गर्म नहीं होगा।

तीन से चार फुट होगी चौड़ाई

संभागीय आयुक्त के अनुसार केईएम रोड पर लगाए जाने वाले रेड कारपेट की चौड़ाई लगभग तीन से चार फुट होगी। यह सड़क के दोनों ओर लगाया जाएगा। जिला प्रशासन, नगर निगम और नगर विकास न्यास के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि केईएम रोड पर एक बार इसे प्रायोगिक रूप में लगाया जाएगा। इसके परिणाम आशाजनक रहने पर अन्य मार्गाो पर लगाने को लेकर भी विचार किया जा सकता है।

कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग की बढ़ेगी चौड़ाई

कोटगेट व सांखला रेल फाटक पर हर समय रहने वाले जाम की समस्या से एकतरफा यातायात व्यवस्था से आमजन को राहत मिली है। आमजन को और राहत मिले इसके लिए कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। संभागीय आयुक्त के अनुसार अभी सिंगल बैरियर है। इसको डबल किया जाएगा। चौड़ाई 9 मीटर से बढ़ाकर 15 मीटर की जाएगी, जिससे रेल फाटक बंद रहने के दौरान जो भीड़ होती है वह फाटक खुलने के साथ तुरंत निकल सके। वहीं सांखला फाटक पर अंडर पास बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।