कतारों में लग किए दर्शन सुजानदेसर िस्थत बाबा रामदेवजी मंदिर में बाबा की प्रतिमा का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर भोग अर्पित किया गया। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर पुजारी के अनुसार सुबह से रात तक दर्शनार्थियों का मंदिर में पहुंचने और दर्शनों का क्रम चलता रहा। श्रद्धालुओं ने मिश्री, पताशा, पेडा, नारियल, मक्खनदाना, ध्वजा, धूप, दीप, चूरमा इत्यादि अर्पित किए। श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर बाबा के दर्शन किए। मंदिर के बाहर खिलौने, खान पान, ज्यूस, आइसक्रीम, फास्ट फूड इत्यादि की अस्थायी दुकानें लगी, जिन पर बिक्री का क्रम चलता रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जागरण का आयोजन हुआ।
गूंजते रहे जयकारे भाद्रपद दूज पर गुरुवार को सुजानदेसर सहित बड़ा बाजार, श्रीरामसर रोड, मुरलीधर व्यास नगर, नथानी सराय, जनेश्वर महादेव मंदिर के सामने, चूनगरान, हमालान मोहल्ला, भट्ठड़ों का चौक, गंगाशहर, शनि मंदिर पब्लिक पार्क परिसर, रथखाना, पाबूबारी, विश्वकर्मा गेट के पास सहित शहर में विभिन्न स्थानों पर िस्थत मंदिरों में बाबा की प्रतिमाओं के दर्शन पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुए। कई मंदिरों में जन्मोत्सव पर केक काटे गए। मंदिर परिसर बाबा के जयकारों के गूंजते रहे।
जन्मोत्सव मनाया हड़ाट फोर्स सेवा समिति के शिविर में गुरुवार को बाबा रामदेवजी का जन्मोत्सव मनाया गया। समिति के कमल राठी ने बताया कि उत्सव में रामदेवजी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर आतिशबाजी की गई। महाआरती में समिति सदस्यों के परिवारजन व पैदल जातरू मौजूद रहे। आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। समिति के अनंतलाल दम्माणी ने बताया कि शिविर में पैदल जातरूओं को चाय, नाश्ता, भोजन, शिकंजी एवं मेडिकल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविर में बसंत चांडक, नरेन्द्र पुजारी, श्याम राठी, अजय राठी, कपिल सोमानी, सुमित सुराणा, जयंत सोनी, रामपाल सोनी, गोपाल गोठारी, राकेश विश्नोई, अमन लखोटिया, नितेश लखोटिया आदि सदस्य सुचारू रूप से सेवाएं दे रहे हैं।
सेवादारों का सम्मान श्री जय बाबा रामदेव सेवा समिति गंगाशहर-भीनासर की ओर से रामदेवरा पदयात्रियों के लिए नयागांव (बाप से 9 किलोमीटर पहले) में आयोजित सेवा शिविर में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं जनक्रांति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सेवादारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एडवोकेट जगदीश कुमार रैण एवं एडवोकेट कुलदीप कड़ेला में बताया कि भाद्रपद द्वितीया बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर समिति पदाधिकारियों को अवार्ड देकर उनकी सराहनीय सेवा को सम्मानित किया गया। पार्षद हरि ओम कड़ेला एवं महेंद्र सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।