25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सो रहे थे लोग, बारिश के बीच टूटी गंदे पानी की पाल, मकान घिरे, रेस्क्यू कर निकाला

पाल टूटने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे व राहत व बचाव के प्रयास शुरू किए गए। घरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ किया गया।

2 min read
Google source verification
सो रहे थे लोग, बारिश के बीच टूटी गंदे पानी की पाल, मकान घिरे, रेस्क्यू कर निकाला

सो रहे थे लोग, बारिश के बीच टूटी गंदे पानी की पाल, मकान घिरे, रेस्क्यू कर निकाला

बीकानेर. शहर में बुधवार शाम को हुई बारिश से नालों में पानी का लेवल बढ़ गया। बल्लभ गार्डन क्षेत्र में बीकानेर -जोधपुर बाईपास आरओबी के पास खुले में एकत्र होने वाले गंदे पानी की पाल मध्यरात्रि बाद टूट गई। इससे गंदा पानी आस-पास िस्थत कॉलोनियों और आवासीय क्षेत्रों तक पहुंच गया। थोड़ी ही देर में बजरंग विहार प्रथम व द्वितीय सहित महाराजा विहार में कई फीट तक पानी भर गया। आस-पास िस्थत खेतों में पानी भरना शुरू हो गया। पाल टूटने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे व राहत व बचाव के प्रयास शुरू किए गए। घरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ किया गया।

ट्रैक्टर-जेसीबी से रेस्क्यू, खुद अनाथाश्रम पहुंचे आयुक्त

घरों, झोंपडि़यों और एक अनाथ आश्रम में रह रहे लोगों और बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और जेसीबी मशीनों से रेस्क्यू किया गया। आनन्द मार्गी अनाथ आश्रम में करीब 17 बच्चे रह रहे थे। यह आश्रम पानी से कई फीट तक घिर गया। निगम उपायुक्त राजेन्द्र कुमार स्वयं ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर अनाथ आश्रम तक पहुंचे व सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया। कई लोग अपने स्तर पर घरों से बाहर निकलकर पानी से होते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुुंचे। निगम की ओर से नजदीक िस्थत विजयवर्गीय ढाणी में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई।

...सो रहे थे लोग

जिस समय पाल टूटी, अधिकांश घरों में लोग सो रहे थे। जो लोग जाग रहे थे, उनको कॉलोनी में पानी भरने की सूचना मिलने पर उन्होंने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। तब लोग घरों से बाहर निकलने शुरू हुए। आयुक्त के अनुसार पॉकलेन मशीन, जेसीबी मशीनें, डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉलियां पानी को रोकने, पाल को पुन: बांधने व लोगों को बचाने में लगाए गए।

पचास फीट तक टूटी पाल

बुधवार मध्यरात्रि बाद गंदे पानी की लगभग 50 फीट तक पाल टूट गई। मिट्टी से पाल बांधने का कार्य को शुरू कर दिया गया है। पानी का लेवल कम होने से क्षेत्र में अब पानी का बहाव थोड़ा कम हो गया है।

बीकानेर की ताजा खबरोंं के लिए यहां क्लिक करें...