
पाई ओलम्पिक में स्कूली विद्यार्थियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
बीकानेर. राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एज्यूकेशन द्वारा स्कूली खिलाडिय़ों के लिए आयोजित पाई ओलम्पिक में पांचवे दिन पदकों के लिए जी-तोड़ रहे विद्यार्थियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जा रखा। मंगलवार को सभी मैदानों पर खिलाडिय़ों ने अपने विद्यालियों के लिए पदक जीते। बाफना एकेडमी में आयोजित बॉस्केटबॉल के बालक व बालिका दोनों वर्गो के फाइनल मुकाबलों में जबरदस्त कश्मकस देखने को मिली। एक-एक पोइंट के लिए खिलाड़ी अपना पूरा दम लगा रहे थे।
पुरस्कार वितरण में सभी खेलों के पहले तीन स्थानों पर रहने वालों को स्वर्ण रजत व कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा सर्वाधिक भागीदारी निभाने वाली स्कूल, सर्वाधिक पदक जीतने वाली स्कूल व फैयर प्ले की विशेष ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। पाईओलम्पिक में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की 120 से अधिक स्कूलों के करीब 8000 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। अधिक जानकारी के लिए 9351205523 पर सम्पर्क करें।
ओलम्पिक के सह प्रायोजक
सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी, बैंक ऑफ बड़ौदा आयोजन के सहप्रायोजक और आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी पार्टनर है।
Published on:
27 Nov 2019 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
