scriptपाइ ओलंपिक का भव्य शुभारम्भ आज | pie school olympic 2019 in bikaner | Patrika News

पाइ ओलंपिक का भव्य शुभारम्भ आज

locationबीकानेरPublished: Jan 15, 2019 08:20:54 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

सादुल स्पोट्र्स स्कूल में सुबह ९ बजे होगा आगाजहिन्दुस्तान जिंक मुख्य सहयोगी, आरएसवी ग्रुप प्रायोजकतैयारियां पूर्णमार्च पास्ट से होगा आगाज

pie school olympic 2019 in bikaner

पाइ ओलंपिक का भव्य शुभारम्भ आज

बीकानेर. पत्रिका इन एज्यूकेशन और हिन्दुस्तान जिंक की संयुक्त मेजबानी में आयोजित पाई ओलंपिक का आगाज आज सुबह ९ बजे गजनेर रोड स्थित सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में होगा। जिले के इस सबसे बड़े खेल आयोजन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की १०० स्कूलों से अधिक के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे। बीकानेर में आयोजित होने वाला यह पहला आयोजन होगा जब एक ही मैदान पर इतने खिलाड़ी मार्च पास्ट में शामिल होंगे। प्रतियोगिताएं अलग-अलग मैदानों पर आयोजित होगी। आयोजन के प्रायोजक के रूप में आरएसवी गु्रप बीकानेर भूमिका निभाएगा। इसके अलावा सिंथेसिस इंस्टीट्यूट, कम्प्यूटर एज्यूकेशन डॉट कॉम व रामलाल सूरज देवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट व गणपति ट्रॉफी हाऊस सहयोगी होंगे। सर्वाधिक प्रतिनिधित्व के लिए सबसे अधिक मैच जीतने पर सुपर स्कूल ट्रॉफी (पाई स्कूल ओलम्पिक ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर) दी जाएगी। आयोजन में विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक भी दिए जाएंगे।
यहां होंगे खेल

फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, बॉस्केटबाल, वॉलीबाल, रस्साकसी, टेबलटेनिस, शतरंज, तीरंदाजी, एथलेटिक्स (ट्रेक एण्ड फिल्ड) ये सभी खेल सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित होंगे। इसके अलावा कूडो महिला मंडल स्कूल, शूटिंग ग्रामीण हाट, स्केटिंग सादुलगंज स्केटिंग रिंग, कराटे विद्या विहार स्कूल, ताईक्वांडो दयानंद पब्लिक स्कूल, बैडमिंटन डॉ. करणीसिंह स्टेडियम इंडोर हॉल में आयोजित होंगे। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित होने वाले खेल उद्घाटन के बाद शुरू होंगे।स्कूल और प्रतिभागियों को ये रखना होगा ध्यान- ग्रामीण इलाके की टीमों के प्रतियोगिता में शामिल होने पर उनके रुकने और भोजन आदि की व्यवस्था संबंधित विद्यालय को ही करनी होगी।- सभी प्रतिभागियों को अपने स्कूल प्रतिनिधियों के साथ आज सुबह ९.०0 बजे अनिवार्य रूप से सादुल स्पोट्र्स खेल मैदान में उपस्थित होना होगा।- इस दिन फ्लैग होस्टिंग और मार्च पास्ट होगा तथा इसके बाद मैच शुरू होंगे।
विद्यार्थियों को खेल की टाई की जानकारी सुबह मैदान पर दी जाएगी।- प्रतियोगियों को अपने खेल के अनुसार खेल किट में आना होगा।- स्कूल प्रतिनिधि को अपने साथ स्कूल की ओर से मेल या व्यक्तिगत रूप से जमा कराए फार्म की फोटो प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी।- प्रतिभागी को अपने साथ अपने स्कूल का आईकार्ड अथवा स्कूल का अधिकृत पत्र लाना होगा।
– प्रतियोगिता के पहले दिन स्कूलों को अनिवार्य रूप से अपने ध्वज या बैनर लाने होंगे।- विद्यार्थियों के प्रतियोगिता स्थल तक आने जाने की व्यवस्था स्कूल को स्वयं अपने स्तर पर करनी होगी।

– रेफरी तथा निर्णायक का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।-
विद्यार्थी खाने-पीने के लिए लंच बॉक्स या सामग्री अपने साथ लाए।- बिना शिक्षक या प्रतिनिधि के विद्यार्थियों को खेलों में शामिल नहीं किया जाएगा।- सर्वप्रथम फ्लैग होस्टिंग और मार्च पास्ट होगा। इसलिए विद्यार्थी स्कूल ड्रेस अथवा खेल किट में स्कूल का बैनर/फ्लैग साथ लाएं।
– अगर किसी स्कूल के पास अपना बैंड/म्यूजिक ग्रुप है, तो उसे भी परेड में शामिल किया जा सकता है।

– पाई स्कूल ओलंपिक से संबंधित किसी भी स्थिति में अंतिम निर्णय आयोजकों में खेल आयोजन समिति का रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो