
पाकिस्तान से आया कबूतर, पैरों में छल्ले...पंखों पर कोड
बीकानेर.लूणकरनसर. जिले की लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के एक चक में मंगलवार को संदिग्ध कबूतर मिला। कबूतर के पाक के जासूस होने की आशंका जताई जा रही है। कबूतर के पंखों व पैरों पर प्लास्टिक के छल्ले भी बंधे हुए हैं। लूणकरनसर एसएचओ चन्द्रजीतसिंह भाटी ने बताया कि तहसील के चक 14 एमकेडी में कालू भारती की ढाणी में मंगलवार दोपहर को एक कबूतर आकर बैठा।
कबूतर के पैरों में प्लास्टिक के छोटे-छोटे छल्ले बंधे होने पर उसे शंका हुई। गांव के अन्य लोगों की मदद से कबूतर को पकड़ा और लूणकरनसर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद प्रोबेशनर उपनिरीक्षक मोनिका के नेतृत्व में एक टीम 14 एमकेडी पहुंची। पुलिस कबूतर को थाने लेकर आ गई। कबूतर के पंखों में जीपीएस, 380, एन व अन्य कुछ नंबर या कोडवर्ड लिखे हुए हैं। आइबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जांच-पड़ताल के लिए सूचना दी गई है।
पहले भी मिल चुके हैं कबूतर
जिले के छतरगढ़ व बज्जू थाना क्षेत्र में भी करीब डेढ़-दो साल पहले संदिग्ध कबूतर मिल चुके हैं। छतरगढ़ के मोतीगढ़ गांव में हाजी जमाल खान के घर की मुंडेर पर एक संदिग्ध कबूतर आकर बैठा था, जिसके पखों पर मुहर लगी हुई थी, जिस पर चारणपुर टू लाहौर 225 किलोमीटर लिखा हुआ था। वहीं 23 मई, 22 को बज्जू के भूरासर गांव में सवाईसिंह राजपूत के घर की मुंडेर पर एक कबूतर आकर बैठा। कबूतर के पंखों को रंगा गया था। कबूतर के पंखों पर अंग्रेजी व गणित में कुछ अंकित था। सुरक्षा एजेंसियों को पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है।
Published on:
11 Jan 2023 02:51 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
