19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान से आया कबूतर, पैरों में छल्ले…पंखों पर कोड

कबूतर के पैरों में प्लास्टिक के छोटे-छोटे छल्ले बंधे होने पर उसे शंका हुई। गांव के अन्य लोगों की मदद से कबूतर को पकड़ा और लूणकरनसर पुलिस को सूचना दी।

less than 1 minute read
Google source verification
पाकिस्तान से आया कबूतर, पैरों में छल्ले...पंखों पर कोड

पाकिस्तान से आया कबूतर, पैरों में छल्ले...पंखों पर कोड

बीकानेर.लूणकरनसर. जिले की लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के एक चक में मंगलवार को संदिग्ध कबूतर मिला। कबूतर के पाक के जासूस होने की आशंका जताई जा रही है। कबूतर के पंखों व पैरों पर प्लास्टिक के छल्ले भी बंधे हुए हैं। लूणकरनसर एसएचओ चन्द्रजीतसिंह भाटी ने बताया कि तहसील के चक 14 एमकेडी में कालू भारती की ढाणी में मंगलवार दोपहर को एक कबूतर आकर बैठा।

कबूतर के पैरों में प्लास्टिक के छोटे-छोटे छल्ले बंधे होने पर उसे शंका हुई। गांव के अन्य लोगों की मदद से कबूतर को पकड़ा और लूणकरनसर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद प्रोबेशनर उपनिरीक्षक मोनिका के नेतृत्व में एक टीम 14 एमकेडी पहुंची। पुलिस कबूतर को थाने लेकर आ गई। कबूतर के पंखों में जीपीएस, 380, एन व अन्य कुछ नंबर या कोडवर्ड लिखे हुए हैं। आइबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जांच-पड़ताल के लिए सूचना दी गई है।

पहले भी मिल चुके हैं कबूतर

जिले के छतरगढ़ व बज्जू थाना क्षेत्र में भी करीब डेढ़-दो साल पहले संदिग्ध कबूतर मिल चुके हैं। छतरगढ़ के मोतीगढ़ गांव में हाजी जमाल खान के घर की मुंडेर पर एक संदिग्ध कबूतर आकर बैठा था, जिसके पखों पर मुहर लगी हुई थी, जिस पर चारणपुर टू लाहौर 225 किलोमीटर लिखा हुआ था। वहीं 23 मई, 22 को बज्जू के भूरासर गांव में सवाईसिंह राजपूत के घर की मुंडेर पर एक कबूतर आकर बैठा। कबूतर के पंखों को रंगा गया था। कबूतर के पंखों पर अंग्रेजी व गणित में कुछ अंकित था। सुरक्षा एजेंसियों को पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग