
समता, दया एवं करूणा के आधार पर वसुधैव कुटुम्बकम का सिद्वान्त हिन्दु धर्म की आधारशिला है। इसी वाक्य को अपना ध्येय मानकर केवल मानव की ही नहीं मूक पशु-पक्षियों के प्रति भी अपना कर्तव्य निभा रहे समाजसेवी व भामाशाह सोहनलाल झंवर ने यहां हनुमान धोरा परिसर में 700 कबूतरों के रहने के लिए जमीन से करीबन चालीस फीट ऊंचाई का पिजन हाउस बनाकर पक्षियों की प्रति दया व सहानुभूति का परिचय दिया है।
Published on:
09 Feb 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
