scriptपत्नी को डराने के लिए हथियार लेकर जा रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार | pistol and one cartridge seized | Patrika News
बीकानेर

पत्नी को डराने के लिए हथियार लेकर जा रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देशी कट्टा व एक कारतूस किया जब्त, पत्नी से करीब तीन साल से विवाद चल रहा

बीकानेरJan 01, 2023 / 01:17 am

Hari

पत्नी को डराने के लिए हथियार लेकर जा रहा था,  पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी को डराने के लिए हथियार लेकर जा रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोखा. कस्बे में शुक्रवार रात को पुलिस ने विशेष गश्त व जांच के दौरान एक युवक के पास से अवैध देशी कट्टा व एक कारतूस जब्त किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को गश्त के दौरान नागौर रोड पर एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास अवैध देशी कट्टा और एक कारतूस मिला।

इस पर आरोपी नोखागांव निवासी सुशील कुमार पुत्र सत्यनारायण ब्राह्मण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का उसकी पत्नी से करीब तीन साल से विवाद चल रहा है। इस कारण उसकी पत्नी पीहर नोखा में रहती है। उसे डराने के लिए देशी कट्टा लेकर वह उसके घर जाने की तैयारी में था। इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी से देशी कट्टा के बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

व्यक्ति के मौत मामले में एफएसएल टीम पहुंची सोमलसर
नोखा. सोमलसर गांव के एक व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाने के बाद शनिवार को बीकानेर से एफएसएल टीम नोखा पहुंची। टीम ने घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया और मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास भी किया। सीआई इश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि दो दिन पूर्व सोमलसर निवासी भागीरथ पुत्र संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 22 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे उसके पिता संतोष कुमार बाइक लेकर घर से गए थे। उनके पास मोबाइल व 50 हजार रुपए थे। उस दिन शाम को उनसे फोन पर बात हुई थी, लेकिन वे घर नहीं आए।

अगले दिन सुबह 6 बजे ओमप्रकाश पारीक ने उसे घर आकर बताया कि उसके पिता संतोष कुमार सोमलसर से घट्टू जाने वाली ग्रेवल रोड पर घायलावस्था में पड़े हैं। वह तुरंत मौके पर पहुंचा और फोन कर कानाराम को बुलाया। थोड़ी देर में कानाराम व आदूराम पहुंच गए और घायलवस्था में संतोष कुमार को नोखा जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर में 29 दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता की जेब से मोबाइल व रुपए गायब थे। अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पिता की हत्या कर दी। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने सहित अन्य सभी एंगल पर जांच कर रही है। एफएसएल टीम की मदद भी ली जा रही है।

Hindi News / Bikaner / पत्नी को डराने के लिए हथियार लेकर जा रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो