
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को बीकानेर के नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। कहा, आपका ये उत्साह बताता है कि राजस्थान में केवल मौसम का ही पारा नहीं चढ़ा है, बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा भी चढ़ चुका है। और जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता। पीएम मोदी ने कहा, हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान में भेजते हैं, लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपट्टा मार देता है। कांग्रेस को राजस्थान के लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है।
कांग्रेस पर आरोपों की लगाई झड़ी
बीकानेर के नौरंगदेसर में एक जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा, हमने देशभर के गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के मकान बनाए। इसमें से करीब 20 लाख घर राजस्थान के मेरे गरीब भाईयों-बहनों को मिले हैं। हमने देशभर में करीब 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले। इस वजह से राजस्थान से 3 करोड़ गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली। कोरोना के मुश्किल समय में यही खाते गरीबों के सबसे बड़े सहभागी बने।
यह भी पढ़ें - PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के क्या हैं राजनीतिक मायने, किन्हें लुभाने की है कोशिश
राजस्थान की कांग्रेस सरकार बाय-बाय मोड में आ गई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में सिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है।
कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाज़ार
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाज़ार। जो ये इन दिनों बड़े-बड़े वायदे किए जा रहे हैं, उसमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के सिवा और कुछ नहीं है। राजस्थान में जबसे कांग्रेस सरकार आई है, इन्होंने क्या किया? 4 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है। हर कोई एक दूसरे की टांग खींच रहा है।
जल जीवन मिशन में राजस्थान फिसड्डी राज्य की लिस्ट में
पीएम मोदी ने आगे कहा, जल जीवन मिशन में राजस्थान को सबसे टॉप पर होना चाहिए था, लेकिन ये धीमा करने वाले राज्यों की लिस्ट में शामिल है। आज देश के 130 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचा है, लेकिन इनमें से राजस्थान का एक भी जिला नहीं है।
बीकानेर को पुकारते हैं छोटी काशी
बीकानेर के बारे में पीएम मोदी ने कहा, वीरों की धरती राजस्थान सदैव मुझे प्रेरित करती है और इस माटी पर आकर मैं धन्य हो जाता हूं। बीकानेर वासियों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम! मेरे लिए यह शहर इसलिए भी खास है, क्योंकि बीकानेर को छोटी काशी के रूप में भी जाना जाता है। यहां काशी की तरह ही गौरवशाली अतीत भी है और अध्यात्म भी है।
यह भी पढ़ें - PM Modi In Bikaner : पीएम मोदी की रैली में बारिश होगी या नहीं, जानें मौसम विभाग का अलर्ट
राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए हम यहां कनेक्टिविटी के इनफ्रास्ट्रक्चर को हाइटेक बना रहे हैं। तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे और रेलवे से जुड़े अवसरों का भी विस्तार होगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यहां के युवाओं को होगा, राजस्थान के बेटे-बेटियों को होगा।
यह भी पढ़ें - पीएम मोदी झमाझम बारिश के बीच बीकानेर पहुंचे, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का करेंगे लोकार्पण
Updated on:
08 Jul 2023 06:42 pm
Published on:
08 Jul 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
