प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में 3 वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। वे राजस्थान में 7 सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। 4850 करोड़ रुपए लागत वाली इन सड़कों से माल और लोगों की आवाजाही सुगम हुई है। राजमार्ग भारत-पाक सीमा तक फैले हुए हैं। जो सुरक्षा बलों के लिए आवाजाही सुगम बनाते हैं।