
जब रण में अपनी ताकत तोलेगा, चप्पा-चप्पा इस भारत का वंदेमातरम बोलेगा...
नोखा. नोखा जन सेवा समिति की ओर से नगर के 96वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार रात्रि को मरोठी चौक में कवि सम्मेलन हुआ। इसमें देशभर से आए कवि-कवयित्री ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाई और श्रोता देर रात तक हांस्य-व्यंग्य की रचनाओं पर ठहाके लगाते नजर आए। कार्यक्रम का शुभांरभ समाजसेवी शुभकरण चौरडि़या, आसकरण भट्टड़, सिकरचंद पींचा, लालचंद पारख, हीरालाल सारस्वत, समिति अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने मां सरस्वती के चित्र के सक्षम दीप प्रज्जवलित कर किया।
कवि सम्मेलन में प्रयागराज से आए वीर रस के कवि पीयूष मालवीय ने मां भारती के पूजन में कौन-क्या दे, शक्ति की स्वरुप है नारी, गोलियां खा के नोखा के जवानों ने कहा हम तिरंगे के लिए जान भी दे सकते है आदि काव्य रचनाएं सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भरा। हास्य व्यंग्य के कलमकार सुनहरी लाल तुरंत ने अपना-अपना मज़ा, किसी को आग लगाने में मजा आता है, किसी को आग बुझाने में मजा आता है, हम तो जब आग लग रही हो भाग लेते हैं, हमको तो जान बचाने में मजा आता है काव्य रचना सुनाकर व्यंग्य बाण छोड़े।
वीर रस के कवि कमल आग्नेय ने चन्द्रयान से आगे अब तो सूर्ययान का भारत है, सबसे आंख मिलाने वाला स्वाभिमान का भारत है, विश्वगुरु की शरण में सबको आना ही होगा, समस्याओं की दुनिया है पर, समाधान का भारत है आदि काव्य रचना सुनाकर खूब तालियां बटोरी। जयपुर से आई कवयित्री सपना शर्मा ने श्रृंगार रस पर आधारित रचनाओं से खूब दाद बटोरी। जाने-माने हस्ताक्षर वीर रस के कवि अमित शर्मा ने देशभक्ति से ओत-प्रोत काव्य पाठ कर श्रोताओं में जोश भरा, उन्होंने सुनाया कि युवा देश का जब- जब रण में अपनी ताक़त तौलेगा, चप्पा चप्पा इस भारत का वंदेमातरम बोलेगा.काव्य रचना से कवि सम्मेलन को शिखर पर पहुंचाया।
मंच संचालन करते हुए कवि कुशल कुशवाहा ने राजनीति पर व्यंग्य और कटाक्ष किए। उन्होंने सुनाया नेताजी बनके वो न बुरे हाल में गए, पीएम बनके दुनियां में घूमे, मगर सुनो, मोदीजी आजतक नहीं ससुराल में गए सुनाकर श्रोताओं काे गुदगुदाया। कवि सम्मेलन में विधायक बिहारी लाल, सीओ संजय बोथरा, अनिल जैन, सुनील भांभू, रामस्वरुप धायल, राकेश बोथरा, सुरजमल उपाध्याय, पार्षद आरती संचेती, राधेश्याम लखोटिया, धन्नाराम लखारा, जयकिशन जाट व मोडाराम सिंवर, गंगाराम, राजेंद्र डागा, बाबूलाल जैन, मनोज जैन, संपत चौरडि़या सहित सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।
Published on:
20 Sept 2023 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
