
bikaner :गंगाशहर सर्कल के लिए मिली हरी झंडी, अब थाने खुलने की बारी
बीकानेर. गंगाशहर सीओ सर्कल खोलने की सरकार से हरी झंडी मिल गई है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से क्षेत्राधिकार निर्धारण के प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। अब इसी सप्ताह में गंगाशहर सीओ सर्कल विधिवत रूप से चालू हो जाएगा।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गंगाशहर सीओ सर्कल के लिए पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने क्षेत्र निर्धारण के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। अब सप्ताहभर में थाना चालू कर दिया जाएगा। वहीं मुक्ताप्रसाद एवं हदां में नया थाना खुलने के लिए क्षेत्राधिकार के प्रस्ताव भेजे गए हैं। इन प्रस्तावों पर सरकार के स्तर पर मंथन चल रहा है।सदर, सिटी व गंगाशहर में होंगे तीन-तीन थाने
गंगाशहर नया सर्कल बनाने के बाद थाना निर्धारण संबंधी प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवाए गए थे। सदर, सिटी व गंगाशहर सर्कल में तीन-तीन थाने होंगे। सदर सर्कल में सदर थाना, बीछवाल और जेएनवीसी थाने को शामिल किया गया है। सिटी सर्कल में कोटगेट, कोतवाली व नयाशहर थाना शामिल है। गंगाशहर सर्कल में गंगाशहर थाना, नापासर और नाल थाना शामिल है।
चार फर्मों पर कर विभाग ने किया सर्वे
बीकानेर. राज्य कर विभाग ने शुक्रवार को चार फर्मों पर सर्वे की कार्रवाई की है। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) निहालचन्द बिश्नोई के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई। इन फर्मों द्वारा बिना माल प्राप्त किए लाखों रुपए की आइटीसी प्राप्त कर राजस्व चोरी करने का आरोप है। सर्वे कार्रवाई में फर्मों के विभिन्न रिटर्न्स के उपलब्ध दस्तावेजों से मिलान किया जा रहा है। व्यवसाय स्थल पर उपलब्ध स्टॉक मूल्यांकन के लिए लिया गया। सर्वे करने वाली टीम में सहायक आयुक्त पुष्पा पंवार, दिनेश चौधरी, महिपाल चारण, लक्ष्मण दान चारण, किसनाराम पूनिया, राज्य कर अधिकारी विवेकानन्द आर्य, महावीर सिंह, बलबीर चारण, सुदेश शर्मा, वाचस्पति, ज्योत्सना बारूपाल, सुनील शर्मा आदि शामिल रहे।
Published on:
02 Jun 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
