
पुलिस जवानों ने जमकर खेली होली, ढोल-नगाड़ों पर नाचे
बीकानेर. होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद बुधवार को पुलिस जवानों-अधिकारियों ने जम कर होली खेली। पुलिस लाइन में होली का मुख्य समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, एएसपी सिटी हरीशंकर, सीओ सदर शालिनी बजाज एवं संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भी शामिल हुए।
पुलिस के जवानों ने जमकर रंग-गुलाल खेला। जवानों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और गीतों की धुन पर जमकर नाचे। वहीं थानों में भी दिनभर अबीर गुलाल उड़ा। थाना परिसर में भी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
जवानों की पीथ थपथपाई
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में आईजी व एसपी ने जवानों को होली पर कानून-व्यवस्था बनाने में कठिन ड्यूटी करने पर पीथ थपथपाई। वहीं एसपी ने महिला पुलिसकर्मियों को महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी।
बैंड और ढोल की थाप पर पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग, अबीर और गुलाल लगाकर, एक दूसरे को होली की बधाई दी और शहर में आपसी भाईचारे की कामना की।
Published on:
09 Mar 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
