27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामदेवरा जाने वाले 100 किलोमीटर रास्ते पर पुलिस का पहरा, पग-पग पर व्यवस्था

सुरक्षा में नयाशहर, नाल, गजनेर, कोलायत व हदां थाना के साथ-साथ यातायात पुलिस तैनात रहेगी। पदयात्रा में शामिल महिलाओं-युवतियों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न हो, श्रद्धालुओं के सामान चोरी न हों, इसके लिए हर सेवा शिविर के पास पुलिस के महिला व पुरुष जवान सादा वर्दी में तैनात किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
रामदेवरा जाने वाले 100 किलोमीटर रास्ते पर पुलिस का पहरा, पग-पग पर व्यवस्था

रामदेवरा जाने वाले 100 किलोमीटर रास्ते पर पुलिस का पहरा, पग-पग पर व्यवस्था

बीकानेर. रामदेवरा पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने जाजम जमा ली है। पहली बार पुलिस ने बीकानेर से नौखड़ा तक के 100 किलोमीटर रास्ते को अपने अधीन ले लिया है। इस 100 किलोमीटर को चार भागों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। सुरक्षा में नयाशहर, नाल, गजनेर, कोलायत व हदां थाना के साथ-साथ यातायात पुलिस तैनात रहेगी। पदयात्रा में शामिल महिलाओं-युवतियों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न हो, श्रद्धालुओं के सामान चोरी न हों, इसके लिए हर सेवा शिविर के पास पुलिस के महिला व पुरुष जवान सादा वर्दी में तैनात किए गए हैं।

पुलिस व होमगार्ड के 275 जवान तैनात

बीकानेर से नौखड़ा से आगे बीकानेर सीमा तक के 100 किलोमीटर रास्ते को पहली बार पुलिस की दृष्टि से चार भागों में बांटा गया है। हर 25 किलोमीटर पर पुलिस का एक जाब्ता 24 घंटे तैनात रहेगा। इस 25 किलोमीटर में पुलिस के चौपहिया वाहन व दो मोटरसाइकिलों पर जवान गश्त पर रहेेंगे। मेले के दौरान कानून व्यवस्था के लिए 250 पुलिस जवान, 25 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। बीकानेर से कोलायत के बीच पदयात्रियों के ठहरने वाले स्थान, तालाबों पर पुलिस की चौकसी की जा रही है। मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। यातायात पुलिस ने मेले के दौरान होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह पर लगने वाले सेवा शिविरों में राहत सामग्री उपलब्ध कराई है। यहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं पर परावर्तक (रिफ्लेक्टर) चस्पा किए जा रहे हैं।

आमजन से पुलिस की अपीलपुलिस ने हर सेवा शिविर के पास पदयात्रियों को जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े बैनर लगाए हैं, जिनमें पदयात्रियों को सड़क किनारे चलने, रात के समय टॉर्च का उपयोग करने, पदयात्री व मोटरसाइकिल पर जाने वाले श्रद्धालुओं के झुंड बनाकर नहीं चलने, रात में चलने वाले श्रद्धालुओं के पीछे रिफ्लेक्टर लगाकर चलने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय सेल्फी नहीं लेने की अपील की गई है।

यहां-यहां लगाए पुलिस नाके

जामसर टोल प्लाजा, जैसलमेर-बाइपास, बीछवाल जयपुर-जोधपुर बाइपास, रोडवेज बस स्टैंड, श्री गंगानगर सर्किल, पूगल फांटा, करमीसर तिराहा, नाल ओवरब्रिज के नीचे, टेचरी फांटा, दरबारी, गजनेर, कोलायत और नौखड़ा के पास अस्थाई पुलिस नाके लगाए गए हैं। नाके में तैनात पुलिसकर्मी क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहन, दुपहिया वाहनों को तेजगति से चलाने, बिना हेलमेट, हुड़दंग करने व तीन या तीन से अधिक सवारी वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए पहली बार 100 किलोमीटर को 25-25 किमी में बांटा गया है। चार चौपहिया, चार दोपहिया को 24 घंटे गश्त पर लगाया गया है। यातायात पुलिस की व्यवस्थाएं अलग से हैं। पदयात्रियों को रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। 275 जवान व होमगार्ड सुरक्षा में तैनात हैं। -तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक