
थानों की बीट होगी मजबूत, कांस्टेबल की जिम्मेदारी तय
जयप्रकाश गहलोत/बीकानेर. पुलिस थाना क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने एवं आमजन को पुलिस की मदद सहज मुहैया कराने के उद्देश्य से सालों से चली आ रही बीट व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। बीट कांस्टेबल को बीट बुक संधारण करनी होगी। बीट बुक सीओ (सर्कल) व एएसपी की रिपोर्ट के बाद एसपी खुद जांचेंगे। अच्छे काम करने वाले वाले कांस्टेबलों को प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं लापरवाही बरतने वालों को दंडित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने सभी थानाधिकारियों को सप्ताहभर में नया बीट चार्ट निर्धारण कर कांस्टेबलों को बांटने के निर्देश दिए हैं।
यह दिए निर्देश
- एक सप्ताह में बीट चार्ट बांटा जाए।
- हर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर बीट कांस्टेबल का नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाए।
- हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, आदतन अपराधियों, मादक पदार्थ व अवैध हथियार, भूमाफिया व आर्थिक अपराधियों की सूचना एकत्रित करेगा बीट कांस्टेबल। इन कामों को प्राथमिकता से कराने के लिए कांस्टेबलों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।- बीट कांस्टेबल बीट के बुजुर्ग, प्रबुद्धजन, हॉस्पिटल, बैंक, पेट्रोल पंप, होटल, सीसीटीवी कैमरे, स्कूल, कोचिंग आदि की जानकारी रखेगा।
मुख्यालय से जारी बीट बुक
हर एक थाने में बीट के अनुरूप बीट बुक पुलिस मुख्यालय से जारी की जाती है। बीट बुक में कांस्टेबल सभी जरूरी सूचनाएं एकत्रित करेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना एकत्रित कर कार्रवाई कराएंगे। जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री, नशाखोरी पर निगरानी रखेगा।
इसलिए किया बदलाव
कांस्टेबल के जिम्मे किसी भी तरह के प्रमाण-पत्र के लिए वेरिफिकेशन एवं नोटिस को तामील कराने का जिम्मा होता है। बीट कांस्टेबल अपनी बीट में लोगों से समन्वय बनाकर रखता है और कानून-व्यवस्था बनाने में सीधा लोगों के संपर्क में रहता है। इसलिए बदलाव जरूरी है।
खबर का असर
राजस्थान पत्रिका ने 17 दिसंबर के अंक में बीट कांस्टेबल सिस्टम बिगड़ा, कैसे थमे अपराध शीर्षक से खबर प्रकाशित कर पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था। इसमें शहर में बदहाल बीट व्यवस्था के कारण बढ़ रहे अपराधों का उल्लेख किया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बीट प्रणाली में सुधार कर नई व्यवस्था लागू की है।
कांस्टेबलों को कर रहे मजबूत
बीट प्रणाली सुस्त है, जिसे सुदृढ़ करना जरूरी है। बीट कांस्टेबलों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। बीट कांस्टेबलों के सार्वजनिक स्थान पर नाम व नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे। कांस्टेबलों को नए सिरे से बीट का निर्धारण संबंधित थानाधिकारी सप्ताहभर में करेंगे। बीट बुक जी जांच एसपी कार्यालय में हर माह की जाएगी।
योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक
Published on:
10 Jan 2023 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
