
बीकानेर जिले की सियासी तस्वीर : सातों सीटों पर गणित बिगाड़ रहे तीसरे
बीकानेर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर सियासी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। चुनावी रण में योद्धा अपनी सेनाओं के साथ प्रचार में उतर चुके हैं। नामांकन रैलियाें, चुनावी सभाओं और समर्थकों के साथ समूह में जनसम्पर्क हो रहा है। वैसे तो भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चर्चा में है लेकिन इस बार चुनावी रण में तीसरा मोर्चा भी बड़ी भूमिका निभाता दिख रहा है।
किसी सीट पर मजबूत निर्दलीय मैदान में उतर चुके हैं तो किसी पर अन्य दल के प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाड़ते दिख रहे हैं। अभी शनिवार व सोमवार को भी नामांकन होने हैं। ऐसे में तय माना जा रहा है कि कांग्रेस और भाजपा के मुकाबले में अन्य दलों के प्रत्याशी, निर्दलीय भी चुनावी समीकरण में दखल देंगे।
जानिए किस सीट पर क्या है मौजूदा हालत
श्रीडूंगरगढ़ :यहां कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन भाजपा और माकपा प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। बसपा भी यहां सक्रिय है।नोखा : भाजपा और कांग्रेस के साथ स्थानीय पार्टी विकास मंच से प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मुकाबला त्रिकोणीय बनता दिख रहा है।
लूणकरनसर :कांग्रेस प्रत्याशी के साथ ही बगावती तेवर दिखा चुके वीरेन्द्र बेनीवाल ने भी ताल ठोकने की घोषणा कर रखी है। कभी भाजपा में रहे प्रभुदयाल सारस्वत के निर्दलीय नामांकन दाखिल के साथ ही आरएलपी ने भी अपना प्रत्याशी शिवदान मेघवाल को उतार कर बहुकोणीय मुकाबले की जमीन तैयार कर दी है।
बीकानेर पूर्व : इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के साथ भाजपा की टिकट का विरोध कर चुके महावीर रांका तो मैदान से हट गए हैं। लेकिन आरएलपी की टिकट पर यहां एडवोकेट मनोज बिश्नोई मैदान में उतर गए हैं।बीकानेर पश्चिम : यहां आरएलपी ने अल्पसंख्यक चेहरे मजीद खोखर को मैदान में उतारा है। खोखर कांग्रेस छोड़कर मैदान में उतरे है। यहां से कांग्रेस की टिकट का मुखर होकर विरोध करने वाले राजकुमार किराडू पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके है। आम आदमी पार्टी ने पश्चिम से मनीष शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर रखा है।
कोलायत : भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज आमने-सामने हैं। इस बीच कांग्रेस छोड़ आरएलपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता रेवंतराम पंवार ने मैदान में ताल ठोक दी है। पंवार किस पार्टी का गणित बिगाड़ेंगे, इसे लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है।
खाजूवाला : यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर के साथ आरएलपी ने जयप्रकाश बांगड़वा को मैदान में उतार दिया है।
Published on:
04 Nov 2023 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
