
477 किलो 530 ग्राम फेंके अधपके अफीम के पौधे बरामद
सूडसर. सेरूणा थाना क्षेत्र में सावंतसर गांव की रोही के एक खेत से अधपके अफीम की फसल के फेंके पौधे जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार सावंतसर गांव की रोही में एक खेत में अफीम की खेती की गई और फसल पकने पर उसकी महक फैलने पर आसपास के लोगों को पता चलने व पुलिस की कार्रवाई के डर से अधपकी फसल को काट कर सुनसान क्षेत्र में फेंकने का मामला सामने आया है।
थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने गश्त के दौरान 477 किलो 530 ग्राम अफीम के पौधे बरामद किए।पुलिस टीम के साथ थानाधिकारी सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गश्त के लिए निकले थे एवं शाम पांच बजे बादनूं से सूडसर सड़क पर सावंतसर गांव की रोही में सूनसान बारानी खेत में हरे पौधे फेंके नजर आए। सड़क से करीब 20 फ़ीट अंदर काटकर फेंके गए हरे पौधों की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पौधे अफीम के होने पाए गए।
इन अफीम के पौधे पर डोडे व फूल लगे थे एवं पकाई से पहले ही फेंक दिए गए। पुलिस ने थाने लाकर इनका वजन किया तो यह 477 किलो 533 ग्राम हुए। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर इस मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सौंपी गई है।
अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़. पुलिस ने अवैध देशी शराब जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। एएसआई रविन्द्रसिंह ने बताया कि बुधवार को सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ ठुकरियासर गांव पहुंचे तो वहां गली में खींवराज उर्फ श्रवणराम जाट एक प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़ा था। तलाशी लेने पर पुलिस को कट्टे में 31 पव्वे देशी शराब के मिले। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
16 Mar 2023 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
