20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं की फसल के बीच अफीम की खेती, 200 पौधे बरामद

बज्जू के फुलासर गांव का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
गेहूं की फसल के बीच अफीम की खेती, 200 पौधे बरामद

गेहूं की फसल के बीच अफीम की खेती, 200 पौधे बरामद

बज्जू. पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान एक खेत में लगे अफीम के 200 पौधे जब्त किए हैं। बज्जू थानाप्रभारी राकेश स्वामी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान फुलासर छोटा गांव के चक एक केएचडी में एक खेत में लगे अफीम के 200 पौधे बरामद किए। इस पर खेत मालिक जीवणराम पुत्र प्रतापराम को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने शिकायत से बचने के लिए गेहूं व अन्य फसल के बीच अफीम की खेती कर रखी थी और चारों ओर लंबी लकड़ियों को रोप रखा था जिससे दूसरा कोई व्यक्ति आसानी से नहीं देख सके। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी के साथ कांस्टेबल मोडाराम, बनवारी, लालाराम व महिला कांस्टेबल संतोष शामिल रही।

विदित रहे कि पिछले दिनों भी पुलिस ने क्षेत्र के शास्त्रीनगर में अफीम के 510 पौधों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। बज्जू क्षेत्र में अफीम की खेती को लेकर एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है।

डेढ़ किलो गांजा व डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार
नापासर. पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा तथा 570 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक जने को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। नापासर सीआई महेश कुमार शिला ने बताया कि मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत शुक्रवार को गश्त के दौरान नापासर-सीथल सडक पर कन्हैयालाल नाई निवासी गांधी चौक नापासर को एक प्लास्टिक के कटटे में डेढ़ किलो गांजा तथा 570 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया।