19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पट्टों के आवेदन के लिए निगम ने आरओ, अभियंता और एसआई को उतारा मैदान में

प्रशासन शहरों के संग अभियान - परकोटा क्षेत्र के 14 वार्डो के लिए गठित की 4 टीमें घर-घर और मोहल्लों में पहुंचकर टीमें लोगों को पट्टे बनवाने के लिए करेंगे प्रेरित

less than 1 minute read
Google source verification
अब पट्टों के आवेदन के लिए निगम ने आरओ, अभियंता और एसआई को उतारा मैदान में

अब पट्टों के आवेदन के लिए निगम ने आरओ, अभियंता और एसआई को उतारा मैदान में

बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पट्टे बनाने और कम आवेदन से जूझ रहे नगर निगम ने अब अपने राजस्व अधिकारियों, कनिष्ठ अभियंताओं, स्वच्छता निरीक्षकों को मैदान में उतारा है। शहर के परकोटा क्षेत्र के 14 वार्डो के लिए चार टीमें बनाई गई है। ये टीमें आंवटित वार्डो में पहुंचकर वार्ड पार्षदों, मोहल्लों और घर-घर सम्पर्क कर 69 -ए के तहत पट्टों के लिए आवेदन करने को लेकर लोगों को प्रेरित करेंगे। टीमों में राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके नेतृत्व में टीम आमजन को प्रेरित करने का काम करेंगे।

इन वार्डो में पहुंचेगी टीमें

निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के अनुसार वार्ड संख्या 57, 58, 72 में राजस्व अधिकारी अल्ताफ बानो, वार्ड संख्या 73, 74, 78 में राजस्व अधिकारी अल्का बुरडक, वार्ड संख्या 59, 60, 61, 63 में राजस्व अधिकारी कंचन राठौड़ और वार्ड संख्या 75, 76, 79, 80 में राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में दलों का गठन किया गया है। दलों में कनिष्ठ अभियंता श्याम व्यास, गीता यादव, रामचन्द्र चौधरी, संजीव दुबे, स्वच्छता निरीक्षक अनिल तंवर, बुलाकी दास व्यास, नेक मोहम्मद और अशोक कुमार व्यास को शामिल किया गया है। वहीं कनिष्ठ सहायक, सहायक कर्मचारी व संबंधित वार्ड जमादार को भी टीम में शामिल किया गया है।

69 -ए के तहत हुए 10 आवेदन

निगम की ओर से भीनासर जवाहर स्कूल में बुधवार को आयोजित किए शिविर में 69 ए के तहत 10 आवेदकों ने पट्टों के लिए आवेदन किए। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने 69 -ए के तहत पट्टे बनवाने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने रियासतकालीन पट्टों के बदले पट्टे प्राप्त करने के लिए परकोटा क्षेत्र सहित रियासतकालीन आवासीय क्षेत्र निवासियों से अधिक से अधिक आवेदन की अपील की है।