
शिविर में लगे नारे, आक्रोशित लोगों ने दिया धरना
बीकानेर. सुभाषपुरा क्षेत्र में बदहाल सडक़ों पर क्षेत्रवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। पीएचईडी से सडक़ निर्माण की राशि प्राप्त होने के बाद भी सडक़ निर्माण का कार्य नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने श्याम सिंह हाडला के नेतृत्व में न्यास के जय गणेश विहार क्षेत्र में हुए शिविर स्थल पर धरना -प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता को हाडला ने बताया कि न्यास राशि प्राप्त होने के बाद भी सडक़ निर्माण नहीं कर रहा है।
लोग परेशान हो रहे है। इस दौरान हाडला ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते न्यास सडक़ का निर्माण नहीं कर रहा है। वहीं हाडला ने प्रभारी सचिव को बताया कि अभियान के दौरान आमजन के काम नहीं हो रहे है। अधिकारियों में आपसी तालमेल नहीं है। आवेदन होने के बाद भी पट्टे नहीं बन रहे है। हाडला के अनुसार प्रभारी सचिव ने शिविर स्थल पर फाइल मंगवाकर जल्द सडक़ निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
प्रभारी सचिव ने वितरित किए पट्टे
नगर विकास न्यास की ओर से जय गणेश विहार में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का बुधवार को अवलोकन जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने किया। प्रभारी सचिव ने न्यास की ओर से अब तक किए गए कार्यो की समीक्षा की और आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के निर्देश दिए। न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के अनुसार बुधवार को आयोजित शिविर में 62 पट्टों का वितरण किया गया। भवन निर्माण स्वीकृति के 5, नामांतरण के 30, पट्टा नवीनीकरण के 2, लीज राशि जमा करवाने से संबंधित 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि न्यास की ओर से अब तक अभियान के तहत 1397 पट्टों का वितरण किया जा चुका है। शिविर के दौरान प्रभारी सचिव ने पट्टे वितरित किए। शिविर में न्यास के सहायक सचिव अशोक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, एसीपी गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।
Published on:
18 Nov 2021 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
