
समाज के उत्थान में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान
लूणकरनसर. कस्बे में क्षत्रिय समाज की ओर से आयोजित स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें तहसील के करीब 300 गांवों से आए 2000 से अधिक लोगों ने एक जाजम पर बैठकर क्षत्रिय समाज में फैली विसंगतियों एवं कुरीतियों पर व्यापक चर्चा की। मुख्य वक्ता जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी की उपस्थिति के कारण कतिपय इसे राजनीतिक रूप से शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम भी माना जा रहा है।
कार्यक्रम में भाटी ने कहा कि क्षत्रिय समाज सदैव 36 कौम को साथ लेकर चलता रहा है। यही कारण है कि आज प्रत्येक समाज का समर्थन इस समाज को प्राप्त है। उन्होंने कहा कि गरीब और मजबूर लोगों को जब तक सही पृष्ठभूमि नहीं मिलती, तब तक समाज सुधार की बात बेमानी है। करणी क्षत्रिय सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वह समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने एवं शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में अवसर तलाशने को लेकर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सभी कौमों को साथ लेकर के क्षत्रिय ने हमेशा अपने आप को आगे बढ़ाया। वर्तमान परिवेश में विशिष्ट कारणों से क्षत्रिय समाज को उचित मंच उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण लोगों ने इसे अन्यथा ले लिया है। उन्होंने चेताया कि क्षत्रिय समाज का जो वजूद पहले था। वही अस्तित्व आज है। कोई ये ना समझे यह समाज बिखरा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए विशिष्ट कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह शेखावत ने कहा कि समाज के लिए जो गतिविधियां आयोजित की जा रही है वह सराहनीय है। संस्थान के प्रथम अध्यक्ष जुगलसिंह राठौड़ ने कहा कि युवा सदस्यों ने समाज के उत्थान का कार्य हाथ में लिया है वह प्रशंसनीय है। पंचायत समिति सदस्य महिपाल ङ्क्षसह ने कहा कि आयोजन के पीछे की सोच समाज में गतिशीलता लाना है।
सर्व सेवा संस्थान के सचिव भानुप्रताप सिंह शेखावत ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कांकड़वाला सरपंच भूरसिंह, मोतीसिंह राठौड़, डॉ.नन्दलालसिंह, कायम सिंह, मानसिंह बिका, प्रमोदसिंह राठौड़, जेठूसिंह राठौड़, भंवरसिंह बीका, राजू कंवर, सुशीला कंवर सहित लोगों ने वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के करीब 150 लोगों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन महेंद्र सिंह शेखावत ने किया।
Published on:
26 Sept 2022 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
