
professor exam paper
बीकानेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा-2018 के तहत सोमवार को प्रथम सत्र में सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन का पेपर हुु्रआ। पेपर में सामान्य ज्ञान व समसामयिकी के कई प्रश्न साल 2018 से संबंधित होने पर परीक्षार्थी आश्चर्यचकित रह गए।
इनमें स्वच्छता सर्वेक्षण, पोषण महीना, हिन्दी सम्मेलन आदि से संबंधित प्रश्न शामिल थे। परीक्षार्थी नवीनतम डाटा के साथ तैयारी करके परीक्षा देने आए थे। हालांकि यह आयोग का विशेषाधिकार है कि वह किसी भी वर्ष से जुड़ा कोई भी प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछ सकता है, लेकिन परीक्षार्थियों का तर्क है कि आयोग ने सवाल 2018 से ही जुड़े क्यों पूछे?
आयोग ने इस परीक्षा के लिए वर्ष 2018 में आवेदन पत्र भरवाए गए थे। किन्ही कारणों से यह परीक्षा टलती रही और 2020 तक पहुंच गई, लेकिन आयोग ने सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न साल 2018 के ही पूछ लिए है। परीक्षार्थियों ने कहा कि साल 2017 अथवा साल 2019 के प्रश्न इस पेपर में नहीं पूछे गए, जो आश्चर्यजनक है। एेसे प्रश्न आयोग की परीक्षा प्रणाली और प्रश्न पत्र सेट करने वाले विशेषज्ञों पर सवालिया निशान लगाते हैं।
परीक्षर्थियों ने बताया कि आयोग ने नए पेपर छपवाने के खर्च से बचने के लिए 2018 में छपवाए प्रश्न-पत्र ही परीक्षार्थियों में बांट दिए। इससे लम्बे समय से तैयारी कर रहे परीक्षार्थी सफलता को लेकर असमंजस में हैं।
पेपर में ये प्रश्न आए
भारतीय रेलवे के लिए 2018 स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार राजस्थान के रेलवे स्टेशनों में से एक को 'एÓ श्रेणी में सबसे साफ रेलवे स्टेशन घोषित किया है। यह रेलवे स्टेशन कौनसा है?
वर्ष 2018 में राजस्थान में किस महीने को 'पोषण का महीनाÓ घोषित किया गया है?
विश्व के पहले थर्मल बैटरी प्लांट का भारत में 6 अगस्त, 2018 को उद्घाटन किया गया था। इसका उद्घाटन कहां किया गया था?
27 अगस्त, 2018 को स्पाइस जेट द्वारा भारत की सबसे पहली बायोजैट फ्यूल द्वारा संचालित टेस्ट उड़ान किन दो स्थानों के मध्य भरी गई थी?
11 वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 18 अगस्त से 20 अगस्त 2018 तक आयोजित हुआ। यह किस देश में आयोजित हुआ था?
14 हजार से अधिक ने दी परीक्षा
बीकानेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से चल रही प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा के तहत सोमवार को प्रथम सत्र में सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा समन्वयक ए.एच गौरी ने बताया कि इसमें कुल 19 हजार 441 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10 हजार 624 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
उपस्थिति का प्रतिशत 54:65 रहा। इसी प्रकार द्वितीय सत्र में राजनीति विज्ञान विषय परीक्षा में कुल 6 हजार 910 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3 हजार 708 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थित का प्रतिशत 53:66 रहा।
Published on:
07 Jan 2020 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
