17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 से अधिक लोगों ने सिर मुंडवाया, 28 बैठे अनशन पर

खाजूवाला को बीकानेर जिले में शामिल करने की मांग, मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजे ज्ञापन, बाजार रहा बन्द, आज करेंगे चक्काजाम

less than 1 minute read
Google source verification
60 से अधिक लोगों ने सिर मुंडवाया, 28 बैठे अनशन पर

60 से अधिक लोगों ने सिर मुंडवाया, 28 बैठे अनशन पर

खाजूवाला. खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को 12वें दिन भी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना जारी रहा। यहां विरोध स्वरूप 60 से अधिक लोगों ने सिर मुंडवाया तथा 28 लोग अनशन पर रहे। नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया।

खाजूवाला को बीकानेर जिले में रखने की मांग को लेकर बाजार भी आंशिक रूप से बन्द रहा और सैकड़ों लोग धरना स्थल पर डटे रहे। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के भाई किशनलाल चौहान भी धरने पर पहुंचे और अनशन कर मांग का समर्थन किया। शनिवार को धरनार्थियों की ओर से चक्काजाम किया जाएगा तथा दवा की दुकानों के साथ सम्पूर्ण बाजार बन्द का आह्वान किया गया।

विरोध रहेगा जारी
वक्ताओं ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र को जबरन अनूपगढ़ जिले में डाला गया है। इससे नुकसान होने की आशंका है। इसको लेकर लोगों में भारी रोष है। यदि सरकार ने मांगाें पर ध्यान नहीं दिया तो बाजार का प्रत्येक व्यक्ति सिर मुण्डवाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा धरना जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजे बाल
धरने के 12वें दिन भी संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलने के विरोध स्वरूप 60 से अधिक व्यापारी, किसान, मजदूर आदि वर्गों के लोगों ने सिर मुंडवाया। धरनार्थियों ने मुण्डन करवाकर बाल मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजे है। नायब तहसीलदार को ज्ञापन व बाल देकर विरोध व्यक्त किया है।

आज होगा चक्काजाम
खाजूवाला को फिर से बीकानेर जिले में शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार को चक्काजाम किया जाएगा। वहीं शनिवार को मेडिकल की दुकानों सहित सम्पूर्ण बाजार बन्द रहेगा। हालांकि पिछले 12 दिनों से खाजूवाला का बाजार बन्द है। वहीं सभी व्यापारी धरनास्थल पर मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं।