
खाजूवाला व छतरगढ़ फिर से बीकानेर जिले में शामिल होंगे
खाजूवाला. अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में 18 वें दिन भी उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना रहा। गुरुवार को आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल पहुंचे। मंत्री मेघवाल ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की और कहा कि खाजूवाला व छतरगढ़ फिर से बीकानेर में शामिल होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री से बात हो गई है। जल्द ही डी-नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि खाजूवाला व छतरगढ़ को फिर से बीकानेर में मिला लिया जाए। कमेटी अपना कार्य शुरू कर चुकी है।
ज्ञात रहे कि खाजूवाला व छतरगढ़ को फिर से बीकानेर में शामिल करने के लिए पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से आंदोलन चल रहा है। गुरुवार को आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को आश्वस्त कर दिया है कि जल्द ही खाजूवाला व छतरगढ़ को बीकानेर में शामिल कर लिया जाएगा। मेघवाल ने कहा मैं जनता के बीच का आदमी हूं और जनता की बात को अच्छी तरह समझता हूं। मेघवाल ने आंदोलनकारियों को धन्यवाद दिया कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलाया और आप सफल हुए है। आने बाले 10-15 दिनों में खाजूवाला व छतरगढ़ को बीकानेर में शामिल करने का डी-नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।
अधिकारियों की कमेटी बैठेगी और खाजूवाला व छतरगढ़ को फिर से बीकानेर में मिला लिया जायेगा। मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र है। अब आप धरना रखे या हटाए ये आप की इच्छा है। धरना स्थल पर गुरुवार सुबह 28 लोग अनशन पर बैठे थे। इनमें से 20 लोगों को मंत्री ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। वही संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक डी-नोटिफिकेशन जारी नही हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा। वही गुरुवार को 8 लोग भूख हड़ताल पर रहे।
Published on:
25 Aug 2023 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
