19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार बंद रख कर जताया विरोध, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

एसडीएम कार्यालय के बाहर 52 दिन से धरना जारी, कार्यालय में हुई बैठक, उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, मांग को जल्दी पूरा नहीं किया जाता है तो आन्दोलन होगा ज्यादा उग्र  

2 min read
Google source verification
बाजार बंद रख कर जताया विरोध, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

बाजार बंद रख कर जताया विरोध, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

बीकानेर. खाजूवाला एवं छत्तरगढ उपखण्ड को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर बुधवार को 52वें दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान मंडी का बाजार भी बंद रहा।

बुधवार को उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला की ओर से आवंटन सलाहकार समिति की बैठक रखी गई। भारी पुलिस जाब्ता व फोर्स बुलाकर किसानों व आमजन के विरोध के बावजूद आवंटन सलाहकार समिति की बैठक करवाई गई। इस दौरान आंदोलनकारियों की एसडीएम से नोक-झोंक भी हुई। इस पर खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति ने रणनीति तैयार कर आन्दोलन को उग्र करने का फैसला लिया और बुधवार को बाजार बन्द रखा गया। आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार से मांग है कि मांग को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाए। अन्यथा आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी के साथ आन्दोलनकारियों की नोक-झोंक
बीकानेर. खाजूवाला-छत्तरगढ बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहे धरना-प्रदर्शन के 52वें दिन भी कोई समाधान नहीं होने पर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए आन्दोलनकारी उपखण्ड कार्यालय पहुंचे, तो ताला लगा था। ऐसे में आन्दोलनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन पर आरोप लगाया कि जान बूझकर तालाबन्दी की गई है। थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने ताला खुलवाया तथा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही।

आन्दोलनकारी इस बात पर अड़ गए कि उपखण्ड अधिकारी मुख्य द्वार पर ही आकर ज्ञापन लें। उपखण्ड अधिकारी के मना करने पर आन्दोलनकारियों ने उपखण्ड कार्यालय के अन्दर पहुंच कर ज्ञापन दिया और प्रशासन का रवैया आन्दोलनकारियों के प्रति अच्छा नहीं होने का आरोप लगा की काफी देर तक तीखी नोकझोक चलती रही और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बन्द कमरे में बैठक कर आवंटन सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न करवाई गई जो आमजन के साथ कुठाराघात है। खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने आरोप लगाया कि आमजन को सूचना नहीं दी गई। जबकि सूचना बोर्ड पर की कॉपी चस्पा नहीं की गई।

खाजूवाला बन्द को मिला समर्थन
खाजूवाला और छत्तरगढ को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर पिछले 52 दिनों से चले आ रहे धरना-प्रदर्शन को बुधवार को बीकानेर जिले से समर्थन मिला। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति संयोजक मोहनलाल सिहाग ने बताया कि बुधवार को आवंटन सलाहकार समिति की बैठक के बहिष्कार की घोषणा के साथ खाजूवाला के बाजार व्यापारियों ने स्वेच्छा से ही प्रतिष्ठान बन्द रख कर खाजूवाला तथा छत्तरगढ को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग जारी रखी। अनाज मण्डी व्यापार संघ श्रीडूंगरगढ़, कच्ची आढ़त व्यापार संघ नोखा, बीकानेर कच्ची आड़त व्यापार संघ, व्यापार मण्डल लूणकरणसर, बीकानेर वूल एवं अनाज टेड्रर्स, ऊन एवं अनाज मण्डी बीकानेर, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल, बीकानेर कच्ची आड़त व्यापार संघ, बार एसोसिएशन लूणकरणसर व व्यापार मण्डल दंतौर ने खाजूवाला और छत्तरगढ को बीकानेर जिले में यथावत रखने के पक्ष में समर्थन दिया।

जबरन करवाई आवंटन सलाहकार समिति की बैठक
धरना के कारण आवंटन सलाहकार समिति की बैठक को लेकर प्रशासन ने तैयारी कर उपखण्ड कार्यालय के आसपास बेरिकेटस लगा दिए। इस दौरान आरएसी का जाप्ता तैनात रहा तथा बेरिकेटस की व्यवस्था की गई। राजीव सर्किल से दंतौर जाने वाली मुख्य सड़क पर बेरिकेटस लगाकर रास्ते को बन्द किया गया था। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति ने मंच के माध्यम तथा राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में लिखा कि बन्दूक की नोक पर आवंटन सलाहकार समिति की बैठक जबरन करवाई गई।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग