
डूंगर कॉलेज को फिर पीटीईटी की जिम्मेदारी
बीकानेर. पीटीईटी-2019 का सफल संचालन के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में पुन: पीटीईटी एवं बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड.के आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर को दी है। पीटीईटी के समन्वयक डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि छात्रों के हित में इस परीक्षा में इस सत्र में बी.ए. बी.एड./ बी.एससी.बी.एड (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं पीटीईटी 2020 (बी.एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाने का कार्य 15 जनवरी के बाद शुरू कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा मई के द्वितीय सप्ताह में संभावित है। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे।
वर्ष 2019 में पीटीईटी-2019 परीक्षा का आयोजन राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की ओर से करवाया गया था। इस राज्य स्तरीय परीक्षा में 5.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके बाद कांउसलिंग प्रक्रिया के बाद 1.34 लाख अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रवेश दिया गया। रिपोर्टिंंग न कर पाने एवं प्रवेश नहीं होने वाले शेष अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन/शुल्क वापसी की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है। जिन अभ्यर्थियों को रिफ ण्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं, उनको चैक के माध्यम से भुगतान 15 जनवरी 2020 तक उनके पते पर भिजवा दिए जाएंगे।
Published on:
03 Jan 2020 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
