23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेलर में घुसी कार, SHO और कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत

जयपुर रोड पर पेमासर के पास हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
accident.jpg

बीकानेर। जयपुर रोड पर पेमासर के पास गुरुवार अलसुबह एक कार ट्रेलर में घुस गई, जिससे कार में सवार पूगल एसएचओ महावीर प्रसाद समेत दो पुलिस जवानों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को कार से निकलवा कर पीबीएम अस्प्ताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी उच्चाधिकारी पीबीएम अस्पताल पहुंच गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि पूगल एसएचओ महावीर प्रसाद, कांस्टेबल काशीराम व एक अन्य किसी मामले में मल्जिमों की तलाश में बीकानेर आए थे। असुबह वापस पूगल जा रहे थे तभी जयपुर रोड स्थित पेमासर के पास कार ट्रेलर में जा घुसी, जिससे एसएचओ महावीर व काशीराम की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य सवार ने पीबीएम अस्पताल दम तोड़ दिया। तीनों के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

बेहद दुखद घटना:
पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णिया ने हादसे में पुलिस अधिकारी व जवान की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लिए गुरुवार सुबह बेहद दुखद खबर आई। पुलिस ने एक अधिकारी व एक जवान को खोया है। यह बीकानेर पुलिस के बहुत बड़ी क्षति है।