18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की इस जगह क्रिकेट बुकी पर छापा, मिला लाखों का हिसाब

पुलिस ने मरोठी चौक स्थित एक क्रिकेट सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर दो सटोरियों को दबोचा। उनके पास नकदी तो मामूली मिली लेकिन करीब ७० लाख रुपए का क्रिकेट सट्टे का हिसाब लिखा मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification

नोखा. पुलिस ने गुरुवार रात मरोठी चौक स्थित एक क्रिकेट सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर दो सटोरियों को दबोचा। उनके पास नकदी तो मामूली मिली लेकिन करीब ७० लाख रुपए का क्रिकेट सट्टे का हिसाब लिखा मिला है। ज्ञात रहे कि नोखा के सटोरियों का नाम पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टे में सुर्खियों रहा है। एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस दल ने मरोठी चौक में स्थित चार मंजिला मकान पर छापा मारा तो वहां अफगानिस्तान प्रिमीयर लीग पर क्रिकेट सट्टे की दो सटोरिए बुकिंग करते मिले।

पुलिस ने मौके से करीब ७० लाख रुपए का हिसाब लिखा का एक रजिस्टर, दो लेपटॉप, २६ मोबाइल, रिकार्डर अटेची, एक स्टेडिंग माइक आदि सामान जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी गणेश सेवग और विकास सेवग किसके लिए क्रिकेट बुकी चला रहे थे, इसकी पूछताछ की जा रही है। उनसे बरामद दो लेपटॉप में भी सटोरियों का हिसाब और नाम दर्ज हो सकते है। आईटी सैल को भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी। कार्रवाई दल में एसआइ रमेश कुमार, एएसआइ ब्रह्मप्रकाश, एचसी रामनिवास, भगवान सहाय, सिपाही निर्मला आदि शामिल थे।