
फोटो--निजीकरण के विरोध में रेल कार्मिकों ने किया प्रदर्शन
बीकानेर.
भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर शनिवार को सरकार जगाओ, रेल व रेल कर्मचारी बचाओ सप्ताह के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत रेल कार्मिकों ने प्रदर्शन किया। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार की निजीकरण व निगमीकरण की नीतियों तथा एनपीएस के खिलाफ पुरजोर विरोध किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला लालगढ़ तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरिज व वैगन लालगढ़ के कार्यालयों के समक्ष शाखा सचिव बाबूलाल सुथार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मंडल मंत्री हनुमानदास ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे इस विषय पर अपनी एकता का परिचय दें। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी सदस्य जगदीश कुमार शर्मा ने निजीकरण को दीमक की तरह रेलवे और देश को खाने की बात कही। इस अवसर पर अमर सिंह सिहाग, लक्ष्मण चौधरी, भादर सिंह, हरिराम तर्ड, उमाशंकर मारू, राजकुमार व्यास ने विचार रखे।
Published on:
26 Jul 2020 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
