scriptIndian Railways : रेलवे की बड़ी खबर, कोलायत मेले के लिए चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें | Railways Big News Kolayat Kapil Muni Fair 2 special trains | Patrika News
बीकानेर

Indian Railways : रेलवे की बड़ी खबर, कोलायत मेले के लिए चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways : रेलवे का तोहफा। कोलायत में 27 नवंबर कपिल मुनि मेले आयोजित होने जा रहा है। रेलवे मेले के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें शुरू की है।

बीकानेरNov 24, 2023 / 10:54 am

Sanjay Kumar Srivastava

indian_railways.jpg

Railway Gift

रेलवे की ओर से कोलायत में 27 नवंबर को आयोजित होने वाले कपिल मुनि मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (03 जोडी) एवं लालगढ़-कोलायत-लालगढ़ स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04807 बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27 नवंबर को बीकानेर से शाम 4.50 बजे रवाना होकर शाम 6.10 बजे कोलायत पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04808 कोलायत- बीकानेर स्पेशल 27 नवंबर को कोलायत से 6.40 बजे रवाना होकर रात 8 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ़, गजनेर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 04809 बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27 नवंबर को बीकानेर से 10.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे कोलायत पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04810 कोलायत-बीकानेर स्पेशल 27 नवंबर को कोलायत से 12.20 बजे रवाना होकर 13.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ़,गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 04805 बीकानेर-कोलायत 27 नवंबर को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर 16.40 बजे कोलायत पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04806 कोलायत-बीकानेर स्पेशल 27 नवंबर को कोलायत से 17.10 बजे रवाना होकर 18.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें – Good News : पुष्कर मेले के लिए रेलवे का तोहफा, 24 नवम्बर से चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

यह भी पढ़ें – रेलवे का राजस्थान को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जयपुर से इस दिन से चलेगी ये ट्रेन

Hindi News/ Bikaner / Indian Railways : रेलवे की बड़ी खबर, कोलायत मेले के लिए चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो