18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफाई कर्मियों के कार्यों को रेलवे ने सराहा

bikaner news - Railways praised the work of cleaning workers

less than 1 minute read
Google source verification
सफाई कर्मियों के कार्यों को रेलवे ने सराहा

सफाई कर्मियों के कार्यों को रेलवे ने सराहा

उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर
बीकानेर.
कोरोना महामारी में स्वच्छता को बनाए रखने वाले सफाई कर्मियों के कार्य को रेलवे ने सराहा है। रेलवे के उप महाप्रबंधक व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों के विशेष योगदान की बदौलत ही उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी प्लेटफार्म और रेलवे स्टेशनों परप विशेष सफाई अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की महामारी को रोकने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर दिन-रात सफाई व्यवस्था का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में हर कोई अपने-अपने स्तर पर संक्रमण की रोकथाम में जुटा हुआ है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की संख्या में जरूर कमी आई है, लेकिन रेलवे स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था में कोई कमी नहीं आई। संक्रमण मुक्त करने के लिए प्रत्येक गाड़ी के आगमन-प्रस्थान के बाद प्लेटफार्म को धोया जा रहा है। सभी सामान्य स्थल जैसे वाटर हट, शौचालय, टिकट काउंटर, आगमन-प्रस्थान गेट, प्रतीक्षालय कक्ष आदि को निरंतर सैनेटाइज किया जा रहा है।

इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी प्रत्येक एक घंटे के बाद सैनेटाइजिंग प्रोसेस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्हें मास्क, सैनेटाईजर की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है एवं सफाई के उपकरणों को भी निरंतर संक्रमण मुक्त किया जाता है। जिससे रेल यात्रियों को संक्रमण रहित यात्रा उपलब्ध कराई जा सके।